LOADING...
IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के सामने होगी CSK, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के सामने होगी CSK, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Oct 31, 2020
12:40 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से होगा। 12 अंकों के साथ KXIP अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें जीत की सख्त जरूरत है। दूसरी ओर प्ले-ऑफ से बाहर हो चुकी CSK लगातार तीसरा मुकाबला जीतना चाहेगी। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां

अबु धाबी में लगातार देखने को मिल रहा है कि स्पिनर्स काफी महंगे साबित हो रहे हैं और यहां खेले गए पिछले पांच में से चार मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने KXIP के खिलाफ 186 रनों का लक्ष्य 17.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया था। अबु धाबी में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है।

जानकारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

CSK और KXIP के बीच 22 मैच खेले गए हैं जिसमें से CSK ने 13 और KXIP ने नौ मैच जीते हैं। पिछले तीन में से दो मैचों में CSK ने KXIP को हराया है।

Advertisement

KXIP

क्या अब भी मैक्सवेल को मौका देगी KXIP?

KXIP ने ग्लेन मैक्सवेल को सभी 13 मैचों में मौका दिया है, लेकिन अब तक वह केवल 108 रन ही बना सके हैं। सीजन के सबसे अहम मुकाबले में KXIP वैसे तो कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी, लेकिन मैक्सवेल की जगह जिम्मी नीशाम को शायद मौका दिया जा सकता है। संभावित एकादश: राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मंदीप, गेल, पूरन, नीशाम, हूडा, जॉर्डन, अश्विन, बिश्नोई, शमी और अर्शदीप।

Advertisement

CSK

जीत के साथ सीजन की समाप्ति करना चाहेगी CSK

CSK के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में टीम ने शानदार जीत हासिल की है। लीग के आखिरी मुकाबले में जीत के साथ CSK सीजन की समाप्ति करना चाहेगी। रुतुराज गायकवाड़ ने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं और एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। संभावित एकादश: गायकवाड़, वाटसन, रायडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, कर्रन, जगदीशन, सैंटनर, कर्ण, चाहर और न्गीदी।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

केएल राहुल ने 80 मैचों में 2,618 रन बनाए हैं और लीग में रनों के मामले में मुरली विजय (2,619) से आगे निकल सकते हैं। 183 मैचों में 2,159 रन बना चुके रविंद्र जडेजा के पास रनों के मामले में राहुल द्रविड़ (2,174) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। 67 मैचों में 59 विकेट ले चुके कर्ण शर्मा विकेटों के मामले में मिचेल जॉनसन (61) से आगे निकल सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: लोकेश राहुल (उप-कप्तान)। बल्लेबाज: निकोलस पूरन, क्रिस गेल, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा (कप्तान) और सैम कर्रन। गेंदबाज: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, क्रिस जार्डन और अर्शदीप सिंह। मैच रविवार (01 नवंबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement