Page Loader
IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा CSK का सामना, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन

IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा CSK का सामना, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Oct 29, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। 12 में से आठ मैच गंवा चुकी CSK प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है तो वहीं 12 अंकों के साथ KKR अभी भी प्ले-ऑफ की रेस में बनी है। CSK सम्मान बचाना चाहेगी तो वहीं KKR प्ले-ऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां

दुबई में खेले गए पिछले तीन में से दो मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बना दिए थे जिससे पता चलता है पिच पर रन बनाना आसान है। इस सीजन दोनों टीमें एक बार पहले भिड़ चुकी हैं जिसमें KKR ने CSK को 10 रन से हराया था।

जानकारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

CSK और KKR के बीच 22 मैच खेले गए हैं जिसमें CSK ने 13 और KKR ने आठ मैच जीते हैं। पिछले तीन में से दो मैचों में CSK ने KKR को हराया है।

CSK

सम्मान बचाने के लिए उतरेगी CSK

प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी CSK ने पिछले मैच में रुतुराज गायकवाड़ को एक और मौका दिया था जिसका फायदा उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाते हुए उठाया था। सम्मान के लिए खेल रही CSK एक बा फिर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी और टीम में बदलाव की गुंजाइश कम ही दिख रही है। संभावित एकादश: डू प्लेसी, गायकवाड़, रायडू, जगदीशन, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), कर्रन, जडेजा, सैंटनर, चाहर, मोनू और ताहिर।

KKR

KKR के लिए बल्लेबाजी है बड़ी समस्या

KKR के लिए बल्लेबाजी इस सीजन बड़ी समस्या रही है और खास तौर से टीम का मिडिल आर्डर लगातार फेल हो रहा है। टॉप आर्डर में शुभमन गिल (378) टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं मिडिल आर्डर में इयोन मोर्गन (335) अकेले लड़ रहे हैं। संभावित एकादश: गिल, राणा, त्रिपाठी, कार्तिक (विकेटकीपर), मोर्गन (कप्तान), नरेन, कमिंस, फर्ग्यूसन, मावी, चक्रवर्ती और प्रसिद्ध।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

एमएस धोनी को KKR के खिलाफ 500 रन पूरे करने के लिए 18 रनों की जरूरत है। वह KKR के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले CSK बल्लेबाज शेन वाटसन (489) से भी आगे निकल सकते हैं। यदि दिनेश कार्तिक ने 11 रन बनाए तो वह भी CSK के खिलाफ अपने 500 रन पूरे कर लेंगे। फिलहाल कार्तिक KKR के लिए CSK के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: एमएस धोनी। बल्लेबाज: शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान) और फाफ डू प्लेसी। ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन (कप्तान) और सैम कर्रन। गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस और दीपक चाहर। मैच गुरुवार (29 अक्टूबर) को दुबई में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।