IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी दिल्ली कैपिटल्स, जानिए पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 23वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। DC ने पांच में से चार मैच जीते हैं तो वहीं RR ने पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं। RR ने शारजाह में खेले पहले दो मैच लगातार जीते थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने हार की हैट्रिक लगाई है। आइए जानते हैं इस मैच का प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
शारजाह में तेज गेंदबाजों को अधिक सफलता मिली है और अब तक खेले गए चार मैचों में तेज गेंदबाजों ने 34 तो वहीं स्पिनर्स ने 10 विकेट हासिल किए हैं। अब तक खेले गए चार मैचों की आठ में से सात पारियों में 200 या उससे अधिक का स्कोर बना है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने चार में से तीन मैच जीते हैं। पिछले मैच में MI ने SRH को 34 रनों से हराया था।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
RR और DC के बीच अब तक 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 11 में RR और नौ में DC को जीत मिली है। पिछले पांच में से तीन मैचों में DC ने RR को हराया है।
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी RR
RR को भले ही पिछले मैच में हार मिली थी, लेकिन वे अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। पिछले मैच में उन्होंने टीम में तीन बदलाव किए थे और उन्हीं के साथ इस मैच में भी उतरना चाहेंगे। यशस्वी जायसवाल अब तक खेले दो मैचों में सफल नहीं रहे हैं, लेकिन उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। संभावित एकादश: जायसवाल, बटलर (विकेटकीपर), सैमसन, स्मिथ, लोमरोर, तेवतिया, कर्रन, आर्चर, गोपाल, त्यागी और राजपूत।
अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी DC
यदि DC यह मुकाबला जीतती है तो उनके छह मैचों में 10 अंक हो जाएंगे और वे अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल DC ने अपनी संतुलित प्लेइंग इलेवन हासिल कर ली है और उनकी टीम में किसी बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। शिखर धवन से एक बड़ी पारी की उम्मीद जरूर DC फैंस को रहेगी। संभावित एकादश: धवन, शॉ, अय्यर (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), स्टोइनिस, हेटमायर, अक्षर, अश्विन, रबाडा, नोर्खिया और हर्षल।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
अक्षर पटेल ने 86 मैचों में 75 विकेट हासिल किए हैं और सबसे अधिक IPL विकेटों के मामले में वह लक्ष्मीपति बालाजी (76) और मोर्ने मोर्कल (77) से आगे निकल सकते हैं। संजू सैमसन ने 98 मैचों में 2,380 रन बनाए हैं और लीग में सबसे अधिक रनों के मामले में वह ड्वेन स्मिथ (2,385) और जैक्स कैलिस (2,426) से आगे निकल सकते हैं। शिखर धवन (988) DC के लिए 1,000 रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: संजू सैमसन, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत। ऑलराउंडर: राहुल तेवतिया (उप-कप्तान)। गेंदबाज: कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्खिया और जोफ्रा आर्चर। मैच शुक्रवार (9 अक्टूबर) को शारजाह में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।