BCCI ने किया कंफर्म! ड्रीम इलेवन केवल इस साल होगी IPL की टाइटल स्पॉन्सर

UAE में 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कंफर्म किया था कि ड्रीम इलेवन ने IPL टाइटल स्पॉन्सर के अधिकार हासिल कर लिए हैं। ऐसा कहा गया कि कंपनी ने इस साल के लिए 222 करोड़ और अगले दो सालों के लिए 240-240 करोड़ रूपये की बोली लगाकर बाजी मारी है, लेकिन BCCI ने ऐलान किया है कि ड्रीम इलेवन IPL 2020 की टाइटल स्पॉन्सर रहेगी।
BCCI को चाइनीज मोबाइल कंपनी VIVO हर साल टाइटल स्पॉन्सर के लिए 440 करोड़ रूपये देती थी। ड्रीम इलेवन ने जो बोली लगाई है उसमें अगले दो साल वे केवल 240-240 करोड़ रूपये ही देंगे। इस साल कोरोना वायरस और फिर एकदम से VIVO के हट जाने के कारण तो बोर्ड घाटा सह लेगी, लेकिन अगले दो सालों के लिए वह रकम में समझौता नहीं करना चाहती है।
फिलहाल इस डील के लिए दोनों पक्षों के पास दो विकल्प मौजूद थे। ड्रीम इलेवन या तो बोर्ड की बात मानकर अगले दो सालों की रकम बढ़ा देता या फिर एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ संतोष करता। दूसरी ओर यदि ड्रीम इलेवन BCCI की बात नहीं मानती तो बोर्ड के पास इनकी बोली को रिजेक्ट करके किसी अन्य कंपनी की ओर भी जाने का मौका था।
बीते मंगलवार को समाचार एजेंसी ने बृजेश पटेल के हवाले से बताया कि ड्रीम इलेवन ने 222 करोड़ रूपये में IPL 2020 के टाइटल स्पॉन्सर अधिकार खरीद लिए हैं। यह भी बताया गया कि बोली लगाने में BYJU (201 करोड़ रूपये) और Unacademy (171 करोड़ रूपये) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अधिकार हासिल करने की इच्छा रखने वाली कंपनियों में पतंजलि, जियो, अमेजन, टाटा ग्रुप और अडानी ग्रुुप भी शामिल थे।
BCCI को वीवो से एक साल के 440 करोड़ रूपये मिलते थे और वह अगले दो सालों के लिए ड्रीम इलेवन से अधिक रकम की उम्मीद कर रही थी। इसके अलावा VIVO ने केवल इस साल ही पीछे हटने का निर्णय लिया है और अगले साल उनकी वापसी होनी है। BCCI भी यही चाहेगी कि VIVO की वापसी का रास्ता खुला रहे ताकि उनकी कमाई पर ज़्यादा असर नहीं पड़े।