LOADING...
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजक नहीं रहेगा ड्रीम 11, BCCI सचिव ने कर दी पुष्टि
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजक नहीं रहेगा ड्रीम 11 (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजक नहीं रहेगा ड्रीम 11, BCCI सचिव ने कर दी पुष्टि

Aug 25, 2025
12:06 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ड्रीम 11 ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों से ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 पारित होने के बाद आधिकारिक रूप से अलग होने का फैसला कर लिया है। ऐसे में ड्रीम 11 अब भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजक नहीं रहेगा। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड भविष्य में ऐसे किसी भी संगठन से कोई संबंध नहीं रखेगा।

बयान

BCCI सचिव ने क्या दिया बयान?

BCCI सचिव सैकिया ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 के पारित होने के बाद BCCI और ड्रीम 11 अपने संबंध समाप्त कर रहे हैं। BCCI यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में वह ऐसे किसी भी संगठन के साथ कोई संबंध न रखे।" सैकिया के इस बयान के बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि आगामी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की जर्सी पर ड्रीम 11 का लोगो नहीं दिखाई देगा।

सम्मान

ड्रीम 11 ने कही है कानून के सम्मान की बात

संसद के उच्च सदन में कानून पारित होने के बाद हाल ही में जारी एक बयान में ड्रीम 11 ने कहा, "हम हमेशा से कानून का पालन करने वाली कंपनी रहे हैं और हमेशा कानून के अनुसार ही अपना कारोबार करते रहे हैं। हालांकि, हमारा मानना ​​है कि प्रगतिशील कानून ही आगे बढ़ने का रास्ता होता, फिर भी हम कानून का सम्मान करेंगे और 'ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025' का पूरी तरह से पालन करेंगे।"

करार

BCCI ने ड्रीम 11 के साथ किया था 3 साल का करार

BCCI ने ड्रीम 11 को 3 वर्ष के करार और 358 करोड़ रुपये के साथ मुख्य जर्सी प्रायोजक घोषित किया गया था। अब कंपनी भी उन प्रायोजकों की सूची में शामिल है, जिन्होंने वित्तीय या कानूनी कारणों से बीच में हाथ खींच लिया। सहारा (2001-2013) पर SEBI उल्लंघन के आरोप लगे, स्टार इंडिया (2014-2017) प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच में फंसी, ओप्पो (2017-2020) ने लागत बढ़ने पर हटने का फैसला किया और बायजूस ने बकाया विवाद के चलते करार तोड़ा।