एशेज सीरीज: तीसरे टेस्ट की संभावित एकादश, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें
वर्तमान समय में चल रही एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भी दबदबा बनाना चाहेगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमें 26 दिसंबर से तीसरे टेस्ट में भिड़ने वाली हैं। दूसरा टेस्ट मिस करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस वापसी के लिए तैयार हैं। इस मुकाबले के प्रीव्यू, संभावित एकादश और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया करेगी कम से कम एक बदलाव
दूसरा टेस्ट मिस करने वाले जोश हेजलवुड पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और वह तीसरा टेस्ट भी मिस करेंगे। कमिंस की वापसी निश्चित है तो ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मिचेल स्टार्क को आराम देकर कमिंस को लाया जाएगा या फिर स्टार्क लगातार तीसरा टेस्ट खेलेंगे। संभावित एकादश: हैरिस, वॉर्नर, लाबूशेन, स्मिथ, हेड, केरी (विकेटकीपर), ग्रीन, कमिंस, स्टार्क, रिचर्डसन और लियोन।
इंग्लैंड को लेने होंगे कड़े फैसले
इंग्लैंड की गेंदबाजी अब तक सीरीज में साधारण रही है और टीम को एक अच्छे स्पिनर की कमी खल रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जो रूट अपनी प्लेइंग इलेवन में जैक लीच या डॉम बेस में से किसी को जगह देंगे अथवा नहीं। बल्लेबाजी में भी रोरी बर्न्स और ओली पोप ने काफी अधिक निराश किया है। संभावित एकादश: क्रॉली, हमीद, मलान, रूट, पोप, स्टोक्स, बटलर (विकेटकीपर), वोक्स, ब्रॉड, लीच, एंडरसन।
मेलबर्न में इंग्लैंड पर हावी रहा है ऑस्ट्रेलिया
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 56 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 28 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है तो वहीं इंग्लैंड ने 20 मैच जीते हैं। इस दौरान आठ मैच ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर खेले 123 में से 64 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है जबकि 32 में उन्हें हार मिली है। 17 मैच ड्रॉ रहे हैं। आखिरी बार 2010 में इंग्लैंड ने यहां टेस्ट जीता था।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर, एलेक्स केरी। बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नश लाबूशेन (कप्तान) और डेविड मलान। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और जो रूट (उपकप्तान)। गेंदबाज: पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और झाई रिचर्डसन। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह टेस्ट 26 दिसंबर (रविवार) से मेलबर्न में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे से होगी। इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर भी देखा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इंग्लैंड को एशेज सीरीज में खुद को जीवित रखने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। यदि यह मैच ड्रॉ भी रहता है तो ऑस्ट्रेलिया एशेज रिटेन करेगा। 2019 में सीरीज 2-2 से बराबर रही थी और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज रिटेन की थी।