
एशिया कप 2022, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 के पहले मैच में शनिवार (27 अगस्त) को अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा।
अफगानिस्तान को अपनी पिछली टी-20 सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ शिकस्त मिली है।
दूसरी तरफ श्रीलंका ने इस साल में 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में से सिर्फ दो में जीत हासिल की है।
दोनों टीमें शुरुआती मैच को जीतकर प्रतियोगिता का जीत से आगाज करना चाहेंगी।
इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते मैच में जीती है श्रीलंका
श्रीलंका ने अब तक अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की है।
2016 के टी-20 विश्व कप के दौरान श्रीलंका ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।
अफगानिस्तान ने असगर अफगान के अर्धशतक (62) की बदौलत 153 रन बनाए थे।
जवाब में श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान की 56 गेंदों में नाबाद 83 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी।
अफगानिस्तान
ऐसी हो सकती है अफगानिस्तान की टीम
मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम मजबूत दिख रही है। टीम में राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे बड़े नाम हैं, जो तमाम टी-20 लीग में खेलते हैं।
अफगान टीम को हजरतुल्लाह जजई से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। वह विकेटकीपर गुरबाज के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं।
संभावित एकादश: जजई, गुरबाज (विकेटकीपर), गनी, इब्राहिम, नजीबुल्लाह, नबी (कप्तान), ओमरजई, राशिद, नवीन-उल-हक, मुजीब और फरीद।
श्रीलंका
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंका
श्रीलंका को एशिया कप से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। मुख्य तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में श्रीलंका की तेज गेंदबाजी कमजोर हुई है। हालांकि, श्रीलंका के पास वानिंदू हसरंगा और महीश तीक्षाना जैसे फिरकी गेंदबाज हैं, जो UAE की पिचों पर प्रभावी हो सकते हैं।
संभावित एकादश: निसानका, गुणथिलका, असलंका, मेंडिस (विकेटकीपर), राजपक्षे, शनाका (कप्तान), हसरंगा, करुणारत्ने, फर्नांडो, तीक्षाना और जयविक्रमा
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: कुसल मेंडिस और रहमानुल्लाह गुरबाज ।
बल्लेबाज: भानुका राजपक्षे, नजीबुल्लाह जादरान और पथुम निसानका।
ऑलराउंडर्स: दसुन शनाका, मोहम्मद नबी और वानिंदू हसरंगा (उपकप्तान)।
गेंदबाज: राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक।
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 27 अगस्त (शनिवार) को दुबई में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।
आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 36 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 मैचों में जीत हासिल की है।
इस मैदान पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर मार्टिन गुप्टिल (93) के नाम है।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में इमाद वसीम के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। उन्होंने 14 रन देकर पांच विकेट लिए थे।