Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: दूसरे टेस्ट की संभावित टीम, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
(तस्वीर- Twitter/@BCCI)

भारत बनाम श्रीलंका: दूसरे टेस्ट की संभावित टीम, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

Mar 11, 2022
09:33 am

क्या है खबर?

पहले मोहाली टेस्ट को बड़े अंतर से जीतने के बाद अब भारतीय टीम मेहमान श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की मेजबानी के लिए तैयार है। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट बेंगलुरु में 12 मार्च से डे-नाइट प्रारूप में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य बातें।

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका ने लसिथ एम्बुलडेनिया के रूप में सिर्फ एक फ्रंटलाइन स्पिनर के साथ मोहाली टेस्ट खेला था। उन्होंने पहली पारी में विराट कोहली को आउट किया था। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। हार के बावजूद मेहमान टीम सिर्फ एक बदलाव के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: करुणारत्ने (कप्तान), थिरिमाने, निसानका, असलंका, मैथ्यूज, धनंजया, डिकवेला (विकेटकीपर), लकमल, फर्नांडो, एम्बुलडेनिया और वेंडरसे।

संभावित एकादश

एक बदलाव के साथ उतर सकता है भारत

पहले टेस्ट में भारत ने आसान जीत दर्ज की थी। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में ऋषभ पंत और हनुमा विहारी ने उपयोगी पारियां खेली थी। दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा, जिसमें जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। फिट होकर वापस लौटे अक्षर का पिंक बॉल से अविश्वसनीय रिकॉर्ड है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), मयंक, हनुमा, कोहली, अय्यर, पंत, जडेजा, अश्विन, अक्षर, शमी और बुमराह।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

2021 में भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जिसमें अक्षर ने कुल 11 विकेट (6/38 और 5/32) झटके। वह पिंक बॉल टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने थे।

लेखा- जोखा

भारत का पलड़ा रहा है भारी

अब तक दोनों देशों के बीच 45 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 21 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ श्रीलंका सिर्फ सात टेस्ट ही जीत सका है। इनके अलावा 17 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ पिछले नौ टेस्ट से जीत नहीं सका है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट 2015 में जीता था।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: ऋषभ पंत (उपकप्तान) और निरोशन डिकवेला। बल्लेबाज: पथुम निसानका, दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा (कप्तान) और हनुमा विहारी। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, सुरंगा लकमल और एम्बुलडेनिया। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह टेस्ट मैच 12 मार्च (शनिवार) से बेंगलुरु में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 2 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।