LOADING...
भारत बनाम श्रीलंका: दूसरे टेस्ट से पहले टीम से बाहर हुए कुलदीप, अक्षर वापस लौटे- रिपोर्ट
अक्षर पटेल

भारत बनाम श्रीलंका: दूसरे टेस्ट से पहले टीम से बाहर हुए कुलदीप, अक्षर वापस लौटे- रिपोर्ट

Mar 07, 2022
05:05 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले कुलदीप यादव को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला टीम प्रबंधन ने अक्षर पटेल के फिट हो जाने के बाद लिया है। बता दें अक्षर फिट हो चुके हैं और मोहाली टेस्ट के दौरान ही भारतीय दल के साथ शामिल हो गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

संभावित कारण

इस कारण से टीम से हटाए गए कुलदीप

27 वर्षीय कुलदीप को विशेष तौर पर अक्षर के बैक-अप के रूप में नहीं चुना गया था। cricbuzz के मुताबिक टीम प्रबंधन का मानना ​​है कि तीन बाएं हाथ के स्पिनरों की कोई आवश्यकता नहीं है। बता दें 18 सदस्यीय टीम में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव के रूप में अन्य स्पिन विकल्प मौजूद हैं। ये तीनों खिलाड़ी पहले मोहाली टेस्ट में एक साथ खेले थे।

उपलब्धता

दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे अक्षर

अक्षर का युवा टेस्ट करियर अब तक अविश्वसनीय रहा है। उन्होंने अब तक पांच टेस्ट में 11.86 की उम्दा औसत से 36 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने पांच फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम कर लिए हैं। अक्षर अब मौजूदा सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चयन के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला था।

जानकारी

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।

रिलीज

दूसरे बल्लेबाजी कोच अपूर्व देसाई को भी किया रिलीज

इस बीच टीम प्रबंधन ने बेंगलुरु में होने वाले टेस्ट से पहले दूसरे बल्लेबाजी कोच अपूर्व देसाई, ट्रेनर आनंद दाते और फिजियो पार्थो को भी रिलीज कर दिया है, लेकिन टीम में साईराज बहुतुले को बरकरार रखा है। बता दें पूर्व स्पिनर बहुतुले हाल ही में विश्व कप विजेता भारत की अंडर -19 टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा थे और मोहाली टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़े थे।

लेखा-जोखा

भारत ने बना ली है सीरीज में बढ़त

मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की है। भारत के 574/8 (पारी घोषित) बड़े स्कोर के जवाब में पहली पारी में श्रीलंकाई टीम 174 रनों पर सिमट गई। वहीं फॉलो-ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में मेहमान टीम 178 रन ही बना सकी। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु में पिंक बॉल से खेला जाएगा।