भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरे टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
क्या है खबर?
बीते रविवार को हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
सीरीज का तीसरा मैच 16 मार्च को अहमदाबाद में ही खेला जाना है, जिसमें भारतीय टीम अपने जीत के अभियान को बरकरार रखना चाहेगी।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
जानें तीसरे टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
संभावित एकादश
इंग्लिश टीम में हो सकता है ये बदलाव
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने दूसरे मैच में 46 रन बनाए थे। वह अगले मैच में बटलर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखेंगे।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में टॉम कर्रन कल कोई विकेट नहीं ले सके जबकि जॉर्डन महंगे साबित हुए हैं। ऐसे में तीसरे मैच में मार्क वुड नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: रॉय, बटलर, मलान, बेयरस्टो, स्टोक्स, मोर्गन (कप्तान), सैम, वुड, जॉर्डन/टॉम, आर्चर और राशिद।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
अपने डेब्यू मैच में ईशान किशन ने अर्धशतक लगाकर छाप छोड़ी है। वहीं राहुल दोनों मैचों में सस्ते में आउट हुए हैं।
अगर रोहित की वापसी होती है तो राहुल को बाहर बैठना तय है। सूर्यकुमार को बल्लेबाजी नहीं मिल सकी है, ऐसे में वह दूसरे मैच में भी नजर आ सकते हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में बदलाव होने की संभावना कम नजर आती है।
संभावित एकादश: राहुल/रोहित, किशन, कोहली (कप्तान), अय्यर, पंत, सूर्यकुमार, हार्दिक, सुंदर, भुवनेश्वर, शार्दुल और चहल।
रिकार्ड्स
तीसरे टी-20 में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने अब तक 99 टी-20 मैच खेल लिए हैं। अगले मैच में वह 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले केवल चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।
वहीं जॉनी बेयरस्टो (978) के पास 1,000 रनों का आंकड़ा छूने का मौका होगा।
कोहली ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह अगले मुकाबले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आठ बार ही कप्तानी की थी।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और जोस बटलर।
बल्लेबाज: विराट कोहली (उप-कप्तान), डेविड मलान, जैसन रॉय (कप्तान) और ईशान किशन।
ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच 16 मार्च (मंगलवार) को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।