भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी-20: किशन-कोहली ने दिलाई भारत को जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने जेसन रॉय (46) की बदौलत 164/6 का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने ईशान किशन (56) की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
सितंबर 2019 के बाद पहली बार पंड्या ने टी-20 में फेंके पूरे चार ओवर
सितंबर 2019 के बाद पहली बार हार्दिक पंड्या ने टी-20 मुकाबले में पूरे चार ओवर की गेंदबाजी की है। पंड्या ने इस मैच में अपने चार ओवर्स में केवल दो ही बाउंड्री दी। उन्होंने चार ओवर्स में 33 रन खर्च किए।
12,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले तीसरे कप्तान बने कोहली
कप्तान के तौर पर 12,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले विराट कोहली दुनिया के तीसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन रिकी पोंटिंग (15,440) ने बनाए हैं। पिछले मैच में शून्य पर आउट होने वाले कोहली ने इस मैच में 35 गेंदों में अपना 26वां टी-20 अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 49 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
86वें टी-20 मुकाबले में कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 3,000 रन पूरे किए। वह 3,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। कोहली ने यह कारनामा केवल 81 पारियों में किया है।
डेब्यू टी-20 में दूसरे सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बने किशन
भारत के लिए दूसरे सबसे युवा टी-20 ओपनर बने किशन ने अपनी पहली पारी में सबको प्रभावित किया। किशन ने 32 गेंदों में 56 रनों की तेज पारी खेली। वह भारत के लिए डेब्यू टी-20 पारी में दूसरा सबसे अधिक स्कोर बनाने और सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। किशन की पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। वह डेब्यू टी-20 में अर्धशतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
लंबी हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने वाले भारतीयों की लिस्ट
सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है। वे इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने वाले क्रमशः 12वें और 13वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
राहुल के नाम हुआ निराशाजनक रिकॉर्ड
केएल राहुल पहले ओवर की पांच गेंद डॉट खेलने के बाद अंतिम गेंद पर आउट हुए। वह सबसे अधिक गेंदों का सामन करने के बाद शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियां खेल चुके राहुल के करियर में यह पहला मौका है जब वह लगातार तीन पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। राहुल पिछली तीन में से दो पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं।
इस तरह भारत ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हए इंग्लैंड ने शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। हालांकि, जेसन रॉय (46) ने एक छोर संभाले रखा। इयोन मोर्गन (28) और बेन स्टोक्स (24) ने अपनी टीम को 160 के पार पहुंचाया था। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। भारत ने भी शून्य पर पहला विकेट गंवाया था, लेकिन किशन (56) और कोहली (73*) ने उन्हें आसानी से जीत दिलाई।