भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
इंग्लैंड ने पहले टी-20 में भारत को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 14 मार्च को अहमदाबाद में ही खेला जाना है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीतकर बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, दूसरी तरफ इंग्लिश टीम अपने विजय अभियान को बरकरार रखना चाहेगी। जानिए दूसरे टी-20 मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
इस बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
पहला टी-20 नहीं खेलने वाले रोहित को दूसरे मैच से भी आराम दिया जा सकता है। कप्तान कोहली इसके संकेत दे चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर राहुल और धवन की सलामी जोड़ी के साथ भारत उतर सकता है। दूसरे टी-20 में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: राहुल, शिखर, कोहली (कप्तान), अय्यर, पंत (विकेटकीपर), हार्दिक, सुंदर, चाहर/नवदीप, भुवनेश्वर, शार्दुल और चहल।
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की टीम
पहले टी-20 में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करके भारत को बड़े स्कोर से वंचित कर दिया। आर्चर एक बार फिर घातक साबित हुए। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में रॉय और बटलर की सलामी जोड़ी ने उम्दा शुरुआत दिलवाई और बाकि का काम बेयरस्टो व मलान ने खत्म किया। जीतकर आई हुई इंग्लिश टीम दूसरे मैच में बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रॉय, बटलर, मलान, बेयरस्टो, स्टोक्स, मोर्गन (कप्तान), सैम, वुड, जॉर्डन, आर्चर और राशिद।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
विराट कोहली ने 86 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 79 पारियों में 49.62 की औसत के साथ 2,928 रन बनाए हैं। वह 72 रन बनाने के साथ ही 3,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं जॉनी बेयरस्टो (958) के पास 1,000 रनों का आंकड़ा छूने का मौका होगा। कोहली ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह अगले मुकाबले में एमएस धोनी (8) की बराबरी कर लेंगे।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, केएल राहुल और जोस बटलर (कप्तान)। बल्लेबाज: विराट कोहली (उप-कप्तान), डेविड मलान, जैसन रॉय और हार्दिक पांड्या। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स। गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, युजवेंद्र चहल और आदिल राशिद। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच 14 मार्च (रविवार) को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।