ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: चौथे टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में चौथा टेस्ट निर्णायक रहने वाला है। शुक्रवार से शुरू होने वाले इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। आइए जानें चौथे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
ब्रिसबेन टेस्ट में ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम
गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। विल पुकोव्स्की कंधे की चोट से अब तक नहीं उबर सके हैं, उनकी जगह मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है। कप्तान टिम पेन ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई एकादश: वॉर्नर, हैरिस, लाबुशेन, स्मिथ, वेड, ग्रीन, पेन (कप्तान और विकेटकीपर), कमिंस, ल्योन, स्टार्क और हेजलवुड।
भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बदलाव
भारतीय टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों से परेशान हैं। पिछले टेस्ट में खेलने वाले रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हैं। जडेजा की गैरमौजूदगी में वाशिंगटन सुंदर भी अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। वहीं नटराजन या शार्दुल को मौका मिलना तय है। संभावित एकादश: रोहित, शुभमन, पुजारा, रहाणे (कप्तान), पंत, साहा (विकेटकीपर), सुंदर, अश्विन, सिराज, नवदीप और नटराजन/शार्दुल।
ब्रिसबेन टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
स्टीव स्मिथ (7,449) को टेस्ट क्रिकेट में 7,500 रन बनाने के लिए 51 रनों की जरूरत है। वहीं 76 रन और बनाते ही स्मिथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क टेलर (7,525) को पीछे छोड़ देंगे। अगर पुजारा (6,030) ब्रिसबेन टेस्ट में 51 रन और बना देते हैं तो वह टेस्ट में भारत की ओर से 10वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो जाएंगे। नाथन ल्योन को टेस्ट क्रिकेट (396) में 400 के आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ चार विकेट चाहिए।
गाबा के कुछ दिलचस्प आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर खेले 62 में से 40 टेस्ट जीते हैं। दूसरी तरफ भारत ने इस मैदान पर अब तक छह टेस्ट खेले हैं और उन्हें पांच में हार मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है। वर्तमान समय में डेविड वॉर्नर (817) इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं। एमएल जयसिम्हा ने यहां खेले एक मैच में 175 रन बनाए हैं। वह इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और टिम पेन। बल्लेबाज: मार्नस लाबुशेन (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ और अजिंक्या रहाणे। ऑलराउंडर्स: आर अश्विन और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: पैट कमिंस, नाथन ल्योन और मोहम्मद सिराज। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 15 जनवरी (शुक्रवार) से ब्रिसबेन में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से होगी। इसे सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।