Page Loader
ब्रिसबेन टेस्ट: चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है भारतीय टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

ब्रिसबेन टेस्ट: चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है भारतीय टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Jan 13, 2021
09:00 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों के कारण परेशानी में नजर आ रही है। पिछले टेस्ट में खेलने वाले जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी चोट के कारण आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इनके अलावा भी कई अन्य भारतीय खिलाड़ी इस समय चोट से जूझ रहे हैं, जिनके सीरीज के चौथे टेस्ट में खेल पाने को लेकर संदेह बरकरार है। आइए ब्रिसबेन टेस्ट की संभावित एकादश पर एक नजर डालते हैं।

जानकारी

ये हैं भारत के चोटिल खिलाड़ी

चोटिल/अनफिट खिलाड़ियों की सूची: जसप्रीत बुमराह (एबडोमिनल स्ट्रेन), रवींद्र जडेजा (फ्रैक्चर), हनुमा विहारी (हैमस्ट्रिंग), रविचंद्रन अश्विन (पीठ में ऐंठन), ऋषभ पंत (कोहनी), केएल राहुल (कलाई), उमेश यादव (पिंडली) और मोहम्मद शमी (फ्रैक्चर)।

तेज गेंदबाज

नटराजन या शार्दुल खेल सकते हैं ब्रिसबेन टेस्ट

बुमराह तीसरे वरिष्ठ तेज गेंदबाज हैं, जो उमेश यादव और मोहम्मद शमी के बाद चोटिल हुए हैं। ​बुमराह की अनुपस्थिति में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। वह नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज के अलावा तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं। ​इनके अलावा शार्दुल ठाकुर के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। वहीं चोटिल जडेजा की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

कुलदीप यादव

कुलदीप के नाम पर भी हो सकता है विचार

चोट की समस्या से जूझ रही भारतीय दल में इस समय अश्विन के अलावा कुलदीप यादव ही इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर बचे हैं। अगर अश्विन अगले टेस्ट में अनफिट रहते हैं तो ऐसे में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप के खेलने की संभावना बढ़ जाएंगी। ​शुभमन गिल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई है ऐसे में खराब फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ को टीम में मौका मिलना मुश्किल है।

क्या आप जानते हैं?

शेन वॉर्न हैं ब्रिसबेन में सबसे सफल गेंदबाज

महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने गाबा पर सबसे अधिक विकेट (11 टेस्ट में 68 विकेट) लिए हैं। दूसरी तरफ भारत की ओर से ब्रिसबेन में पूर्व ऑफ स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना 2 टेस्ट में 8 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं।

रिद्धिमान साहा

बतौर विकेटकीपर खेल सकते हैं साहा

मध्यक्रम के बल्लेबाज विहारी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अनुभवी रिद्धिमान साहा अगला टेस्ट खेल सकते हैं। विकेटों के पीछे उनकी चुस्ती और फुर्ती देखते ही बनती है। पिछले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने वाले ऋषभ पंत संभवतः बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। उन्होंने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 97 रन बनाकर मैच को ड्रा करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

जानकारी

अगले टेस्ट में ऐसे हो सकती है भारतीय टीम

ब्रिसबेन टेस्ट के लिए भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और टी नटराजन।