LOADING...
राहुल द्रविड़ ने बताया, कैसे वर्तमान भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण है बेस्ट

राहुल द्रविड़ ने बताया, कैसे वर्तमान भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण है बेस्ट

लेखन Neeraj Pandey
Jun 14, 2020
06:03 pm

क्या है खबर?

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की है और इसका मुख्य कारण टीम की मजबूत गेंदबाजी है। वर्तमान समय में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत है और वे हर परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने सोनी टेन पिट शो पर कहा कि यह भारत की अब तक की सबसे मजबूत गेंदबाजी लाइनअप है।

बयान

वर्तमान समय में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं- द्रविड़

द्रविड़ ने तेज गेंदबाजों के कलेक्शन के हिसाब से वर्तमान गेंदबाजी आक्रमण को बेस्ट बताया है। उन्होंने कहा, "एक ग्रुप के रूप में या फिर ग्रुप से बाहर नवदीप सैनी, सिराज, शार्दुल ठाकुर ए टीम लेवल पर बेहतरीन काम कर रहे हैं। जो अलग बात है वह यह है कि आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि आप किन तीन गेंदबाजों को मैदान में भेजेंगे। वे सभी अच्छा कर रहे हैं।"

जोड़ी की सफलता

इस कारण असरदार है भारतीय तेज गेंदबाजों की जोड़ियां- द्रविड़

द्रविड़ ने कहा कि आज की भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एक-दूसरे से काफी अलग हैं और इसी कारण उनकी जोड़ी असरदार है। उन्होंने कहा, "भारत ने तेज गेंदबाजी में गहराई हासिल की है और सभी अपने पीक की ओर हैं और साथ ही काफी अलग भी हैं। बुमराह अपने एंगल, इशांत अपनी लंबाई, शमी गेंद को ज़्यादा स्विंग कराने और उमेश स्लिंगी होने की वजह से काफी अलग-अलग हैं।"

आंकड़े

2016 से 377 विकेट आपस में बांट चुके हैं ये तेज गेंदबाज

2016 से लेकर इस साल फरवरी तक शमी ने 36 टेस्ट में 129 विकेट लिए हैं और सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इशांत ने 29 मैचों में 96, उमेश ने 28 मैचों में 89 और बुमराह ने 13 टेस्ट में 63 विकेट लिए हैं। चारों गेंदबाजों ने मिलकर इस दौरान 377 विकेट आपस में बांटे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने इस बीच नौ टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं।

क्या आप जानते हैं?

2016 से अब तक के बीच 17 में से 13 टेस्ट सीरीज़ जीत चुका है भारत

2016 से अब तक भारत ने 17 टेस्ट सीरीज़ खेली हैं जिसमें से 13 में उन्हें जीत, तीन में हार और एक ड्रॉ रही है। भारत ने 46 टेस्ट में 30 में जीत और नौ में हार हासिल की है।