शाकिब अल हसन को फिर से बांग्लादेश का टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर संशय
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के तुरंत बाद बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक ने अपने पद से हटने का फैसला किया था। ऐसे में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बार फिर से टेस्ट टीम की कमान संभालने की दौड़ में आ गए हैं। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन शाकिब को फिर से ये जिम्मेदारी देने को लेकर संशय में है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अगर वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो यह हमारी समस्या होगी- नजमुल
नए कप्तान की नियुक्ति को लेकर 02 जून को BCB की अहम बैठक हो सकती है। इस बारे में BCB अध्यक्ष नजमुल ने Cricbuzz को बताया, "शाकिब किसी भी प्रारूप में टीम के कप्तान हो सकते हैं। लेकिन हमें यह जानने की जरूरत है कि वह टेस्ट क्रिकेट नियमित रूप से खेलेंगे या नहीं। अगर वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो यह हमारी समस्या हो सकती है।"
हम कप्तानी को लेकर सोच-समझकर फैसला लेंगे- नजमुल
शाकिब पहले भी कभी व्यक्तिगत कारणों से तो कभी IPL को लेकर टेस्ट टीम से अनुपलब्ध होते रहे हैं। इस बारे में नजमुल ने आगे कहा, "जब वह कप्तान होते हैं तो वह अपनी उपलब्धता के बारे में अंतिम समय में फैसला नहीं कर सकते हैं। हमें पहले उनके साथ चर्चा करनी होगी। हम अपनी मर्जी से किसी को कप्तान नहीं बना सकते, इसलिए सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए।"
शाकिब का टेस्ट करियर और कप्तानी
शाकिब ने अब तक 61 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 39.17 की औसत से 4,113 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। वह बांग्लादेश से तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 224 विकेट लिए हैं और सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले बांग्लादेशी हैं। शाकिब ने 14 टेस्ट में बांग्लादेश की कप्तानी है, जिसमें तीन में उनकी टीम जीती है और 11 में हार मिली है।
लिटन भी हैं कप्तानी के लिए दावेदार
शाकिब के अलावा लिटन दास भी टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए दावेदार हैं। अब तक 33 टेस्ट खेल चुके लिटन ने 36.56 की औसत से 2,011 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।