ब्रिसबेन टेस्ट: शॉट खेलने के प्रयास में आउट होने का पछतावा नहीं- रोहित शर्मा
ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के जवाब में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने 62 रन बना लिए हैं। इस बीच दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। अच्छी लय में नजर आ रहे रोहित ने 44 रन बनाए और खराब शॉट खेलकर आउट हुए। इस बीच रोहित ने कहा है कि बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट होने का उन्हें पछतावा नहीं है।
मैं जैसा चाहता था वैसा शॉट नहीं खेल सका- रोहित
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित अर्धशतक बनाने से चूक गए और नाथन ल्योन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "मैं गेंद की पिच तक पहुंचने में सफल रहा लेकिन सही से कनेक्ट नहीं कर सका। मैं लांग ऑन और डीप स्क्वायर लेग के बीच से शॉट खेलना चाहता था लेकिन मैं जैसा चाहता था वैसा शॉट नहीं खेल सका"
शॉट खेलने के प्रयास में आउट होने का पछतावा नहीं है- रोहित
रोहित ने आगे कहा है कि वह विपक्षी गेंदबाजों में दबाव बनाने के लिए शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तब मैंने महसूस किया कि वहाँ बहुत स्विंग नहीं थी। ऐसे में शॉट खेलने के प्रयास से दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हुआ लेकिन मुझे पछतावा नहीं है। जब मैं पिच पर होता हूं तब मुझे गेंदबाज पर दबाव डालना पसंद है।"
ऐसे आउट हुए रोहित शर्मा
आप खराब शॉट का कोई बहाना नहीं बना सकते- गावस्कर
इससे पहले पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर रोहित के खराब शॉट से नाखुश दिखे थे। उन्होंने चैनल 7 पर कॉमेंट्री में कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह शॉट क्यों खेला। लांग ऑन पर फील्डर है, स्क्वायर लेग पर भी फील्डर है। आपने अभी कुछ गेंद पहले चौका लगाया है। आपको ऐसे शॉट खेलने की क्या जरूरत है। आप एक सीनियर खिलाड़ी हैं और इस खराब शॉट खेलने का कोई बहाना नहीं बना सकते।"
अच्छी शुरुआत के बावजूद लम्बी पारी नहीं खेल सके हैं रोहित
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020/21 में रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बावजूद अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके हैं। उन्होंने इस सीरीज में अब तक 26, 52 और 44 के स्कोर किए हैं।
ब्रिसबेन टेस्ट में मजबूत स्थिति में है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में मार्नस लाबुशेन (108) के शतक की बदौलत 369 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान पेन (50) और कैमरून ग्रीन (47) ने भी उपयोगी पारी खेली। भारत की ओर से टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने तीन-तीन विकेट लिए हैं। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने 62/2 का स्कोर बनाया है और पहली पारी के आधार पर 307 रन पीछे है।