ब्रिसबेन टेस्ट: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के जवाब में भारत ने गंवाए दो विकेट
ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए, जिसके जवाब में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम ने 62/2 का स्कोर किया है। भारत की ओर से कप्तान आजिंक्या रहाणे (2*) और चेतेश्वर पुजारा (8*) क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरे दिन बारिश के खलल के कारण सिर्फ दो ही सत्र का खेल संभव हो सका। एक नजर डालते हैं आज के खेल पर।
शार्दुल, नटराजन और सुंदर ने लिए तीन-तीन विकेट
पहले दिन के स्कोर 274/5 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका कप्तान पेन (50) के रूप में 311 के स्कोर पर लगा। इसके बाद मेजबान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। इस बीच ग्रीन (47) और कमिंस (2) आउट हुए। हालांकि, ल्योन (24) और स्टार्क (20) ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 39 रन जोड़कर स्कोर 350 के पार पंहुचा दिया। भारत की ओर से शार्दुल, नटराजन और सुंदर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
दूसरे दिन रोहित और शुभमन गिल हुए आउट
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और युवा शुभमन गिल सात रन बनाकर 11 के टीम स्कोर पर पैट कमिंस का शिकार बने। वहीं रोहित शर्मा ने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। अच्छा खेल रहे रोहित 44 रन बनाकर 60 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद रहाणे और पुजारा ने कोई नुकसान नहीं होने दिया और बारिश के कारण चायकाल के बाद का खेल संभव नहीं हो सका।
ल्योन ने रोहित को छठवीं बार आउट किया
दिग्गज स्पिनर नाथन ल्योन अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे हैं और ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से 13वें खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने रोहित शर्मा (44) का विकेट लिया। अर्धशतक से चूक गए रोहित टेस्ट क्रिकेट में ल्योन के 397वें शिकार बने हैं। बता दें ल्योन ने छठवीं बार रोहित को आउट किया है और वह रोहित को सर्वाधिक बार आउट करने वाले कंगारू गेंदबाज हैं।
अच्छी शुरुआत के बावजूद लम्बी पारी नहीं खेल सके हैं रोहित
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020/21 में रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बावजूद अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके हैं। उन्होंने इस सीरीज में अब तक 26, 52 और 44 के स्कोर किए हैं।
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 78 रन देकर तीन विकेट झटके। वह डेब्यू में दूसरा बेस्ट प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। आरपी सिंह ने 2005 में अपने पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 89 रन देकर चार विकेट लिए थे। टिम पेन ने 50 रनों की पारी खेली और इस सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। अपने टेस्ट करियर में सिर्फ दूसरी बार उन्होंने एक सीरीज में दो अर्धशतक लगाए हैं।