Page Loader
यूएस ओपन: डॉमिनिक थिएम ने जीता पहला टाइटल, जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स

यूएस ओपन: डॉमिनिक थिएम ने जीता पहला टाइटल, जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 14, 2020
12:29 pm

क्या है खबर?

दूसरी वरीयता प्राप्त डॉमिनिक थिएम ने रविवार को बेहतरीन वापसी करते हुए पहली बार यूएस ओपन का खिताब जीतने में सफलता पाई है। उन्होंने सातवीं रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 (8-6) फाइनल में हराया और पहली बार स्लैम टाइटल जीता। यूएस ओपन फाइनल में दो सेट गंवाने के बाद जीत हासिल करने वाले वह केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। आइए जानते हैं उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स।

उपलब्धि

दो सेट गंवाने के बाद यूएस ओपन फाइनल जीतने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी

शानदार प्रदर्शन करते हुए थिएम पहले दो सेट गंवाने के बाद यूएस ओपन फाइनल जीतने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। 1949 में पैंचों गोंजालेज ने यह कारनामा किया था। कुल मिलाकर ओपन एरा में वह दो सेट गंवाने के बाद ग्रैंड स्लैम फाइनल जीतने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि बीजोर्न बोर्ग (1974), इवान लेंडल (1984), आंद्रे अगासी (1999) और गैस्टन गाउडियो (2004) ने हासिल की है।

ग्रैंड स्लैम

ग्रैंड स्लैम जीतने वाले ऑस्ट्रिया के दूसरे खिलाड़ी

थिएम ग्रैंड स्लैम जीतने वाले ऑस्ट्रिया के केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। 1995 में थॉमस मस्टर ने रोलैंड गैरोस जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी। 27 वर्षीय थिएम 90 के दशक में जन्म लेने के बाद ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। यह थिएम के लिए चौथा मेजर फाइनल है। गौरतलब है कि एंडी मरे आखिरी खिलाड़ी थे जिन्होंने 30 साल से कम की उम्र में मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता था।

जानकारी

2009 के बाद स्लैम जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

डेल पोट्रो (2009) के बाद वह ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। यह लगातार 42वां मौका है जब एक यूरोपियन खिलाड़ियों ने स्लैम जीता है। आखिरी बार 2009 में डेल पोट्रो स्लैम जीतने वाले नॉन-यूरोपियन रहे थे।

रिकॉर्ड्स

मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स

21वीं सदी में मेंस सिंगल्स फाइनल में यूएस ओपन का यह चौथा पांच सेट का मैच था। अन्य मैच हुआन मार्टिन डेल पोट्रो बनाम रोजर फेडरर (2009), एंडी मरे बनाम नोवाक जोकोविच (2012), राफेल नडाल बनाम डेनिल मेड्वेडेव (2019) के हैं। 2019 से सभी स्लैम फाइनल पांच सेट के हुए हैं। इसमें 2019 विंबल्डन, 2019 यूएस ओपन, 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2020 यूएस ओपन शामिल हैं।