इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम में शामिल किए गए डॉम बेस
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट गुरुवार से शुरु होना है। इस मैच से पहले इंग्लैंड ने अपने ऑफ-स्पिनर डॉम बेस को टीम में शामिल किया है। बेस को टीम में कवर के तौर पर शामिल किया गया है। टीम में पहले से ही जैक लीच शामिल हैं और पूरी तरह से फिट हैं। लीच को लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।
टीम होटल में पहुंच चुके हैं बेस
इंग्लैंड के हेडकोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, "हम देखेंगे कि हम वहां कब पहुंचेंगे, लेकिन मैं निश्चित करना चाहूंगा कि पहले टेस्ट के बाद हमने हर क्षेत्र को कवर कर रखा है।" टीम में शामिल होने के बाद बेस रविवार की शाम को टीम होटल पहुंचे थे और अब उन्हें 48 घंटे आइसोलेट रहना होगा। यदि सारी चीजें प्लान के मुताबिक होती हैं तो बेस बुधवार को टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे।
रॉबिंसन के मामले को सिल्वरवुड ने बताया शर्मनाक
पहले टेस्ट के दौरान अपना डेब्यू करने वाले ओली रॉबिंसन को इस मैच के बाद ही रंगभेदी और लिंगभेदी ट्वीट के मामले में निलंबित कर दिया गया। सिल्वरवुड ने इस बारे में कहा, "काफी शर्मनाक है। निश्चित तौर पर वह भी परेशान हैं। उन्होंने इस मामले में ड्रेसिंग रूम में मांफी मांगी थी। उन्होंने पूरे विश्व से भी इस बारे में मांफी मांगी थी जो कि उन्हें मांगनी ही थी। उन्हें इसका सामना करना था।"
भारत दौरे पर प्रभावी नहीं रहे थे बेस
इस साल की शुरुआत में बेस इंग्लिश टीम के साथ भारत दौरे पर आए थे और वहां उनका प्रदर्शन अधिक प्रभावी नहीं रहा था। दौरे पर बेस ने केवल दो ही मैच खेले थे और चेन्नई की टर्निंग विकेट पर भी केवल पांच ही विकेट ले सके थे। उन्होंने दो मैचों में 51 ओवर की गेंदबाजी की थी। दूसरी ओर जैक लीच ने चारों मैच खेलते हुए अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 18 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड में भी प्रभावित नहीं कर सके हैं बेस
2018 में लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले बेस का इंग्लैंड में प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा है। अब तक इंग्लैंड में खेले आठ टेस्ट में बेस ने केवल 11 विकेट ही लिए हैं। बेस अपने घर में अब तक 168 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था। इसी साल की शुरुआत में श्रीलंका में खेले दो टेस्ट में उन्होंने 12 विकेट हासिल किए थे।