Page Loader
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: कमेंटेटर बोले- सड़क जैसी पिच बाबर अपने आंकड़े सुधारने के लिए बनवाते हैं?
बाबर आजम से पूछा गया कड़ा सवाल (फोटो: ट्विटर/@TheRealPCB)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: कमेंटेटर बोले- सड़क जैसी पिच बाबर अपने आंकड़े सुधारने के लिए बनवाते हैं?

Jan 05, 2023
07:05 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसके चार दिन समाप्त हो चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान की सपाट पिच बनाने के लिए आलोचना हो रही है। मैच के दौरान कमेंट्री करते समय पूर्व कीवी खिलाड़ी साइमन डूल ने पिच को लेकर सवाल खड़ा किया और पूछा कि ये किसकी सहमति पर बनती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाबर आजम पर भी सवाल खड़े किए हैं।

आरोप

डूल ने पूछा गंभीर सवाल

डूल ने कहा, "ऐसे सुझाव कहां से आते हैं? क्या बाबर आजम की तरफ से ये सुझाव आते हैं? क्या वो अपने आंकड़ों को सुधारने के लिए ऐसी सड़कों पर खेलना चाहते हैं?" पाकिस्तान ने पिछले साल सात टेस्ट होस्ट किए थे और लगभग हर मैच में ऐसी ही निर्जीव पिच देखने को मिली थी जिस पर बल्लेबाजी एकदम आसान थी। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में हुए टेस्ट की पिच को औसत से नीचे की रेटिंग मिली थी।

ट्विटर पोस्ट

साइमन डूल ने कही गंभीर बात