क्या आपको याद है? IPL में खेल चुके हैं ये खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है और हर प्रोफेशनल क्रिकेटर इसमें खेलने का सपना देखता है। कई खिलाड़ी इस लीग में सफल हुए हैं और लगातार खेलते आ रहे हैं तो कई खिलाड़ी लीग में आए और चले गए। 2008 में शुरु हुई यह लीग साल दर साल बड़ी हुई है और लोग पुराने खिलाड़ियों को भूलते गए हैं। एक नजर डालते हैं IPL खेल चुके उन खिलाड़ियों पर जिन्हें शायद आप भूल गए होंगे।
पहले सीजन में खूब चला था बट का बल्ला
पाकिस्तान के लिए 2007 टी-20 विश्व कप खेलने वाले सलमान बट को IPL के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। सौरव गांगुली और ब्रैंडन मैकुलम जैसे बल्लेबाजों के रहने की वजह से बट को ज़्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने हर मौके का फायदा उठाया। सात मैचों में बट ने 193 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। इसके बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में खेलने का मौका नहीं मिला है।
IPL खेल चुके हैं भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता
मार्च 2020 में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बनने वाले सुनील जोशी ने भी IPL खेला है, लेकिन बेहद कम लोगों को ही यह बात पता होगी। जोशी ने IPL के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। अनिल कुंबले जैसे दिग्गज स्पिनर की मौजूदगी के कारण उन्हें ज़्यादा मौके नहीं मिले और वह केवल चार मैच ही खेल सके जिसमें उन्हें एक विकेट मिला था।
IPL में खेल चुका है जिम्बाब्बे का यह स्टार खिलाड़ी
यदि आप पुराने क्रिकेट फैन हैं और आपने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बारे में देखा या पढ़ा है तो आप ततेंदा ताइबू को जरूर जानते होंगे। ताइबू टेस्ट क्रिकेट के सबसे युवा कप्तान थे और उनके इस रिकॉर्ड को राशिद खान ने आठ दिन के अंतर से तोड़ा है। IPL के पहले सीजन में ताइबू ने KKR के लिए तीन मैचों में 31 रन बनाए थे। 2012 में 29 साल की उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा था।
दो टीमों के लिए खेल चुके हैं पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने IPL में दो टीमों के लिए खेला है। बांगर ने IPL का पहला सीजन डेक्कन चार्जर्स और दूसरा सीजन KKR के लिए खेला था। कुल 12 IPL मैचों में उन्होंने 49 रन बनाए और चार विकेट अपने नाम किए। 2010 से बांगर कोचिंग के क्षेत्र में सक्रिय हो गए और इस बार RCB के हेडकोच के रूप में दिखाई देंगे।
KXIP के लिए खेल चुके हैं सरवन
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज रामनरेश सरवन IPL के पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेले थे। सरवन ने पहले सीजन में चार मैचों में 73 रन बनाए थे। उनका सर्वोच्च स्कोर 31 का रहा था। 2013 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सरवन ने वेस्टइंडीज के लिए 87 टेस्ट और 181 वनडे खेले हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 शतक और 69 अर्धशतक दर्ज हैं।