दूसरा टेस्ट: दिमुथ करुणारत्ने ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा छठा टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने शनिवार को चटगांव में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (86) जड़ा। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 37वां और बांग्लादेश के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 93 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी से मेहमान टीम को मजबूत शुरुआत मिली। इसकी बदौलत टीम अब बड़े स्कोर की ओर से बढ़ रही है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही करुणारत्ने की पारी
करुणारत्ने ने अपने सलामी जोड़ीदार निशान मदुष्का (57) के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत किया। इस दौरान करुणारत्ने ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कुसल मेंडिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की शतकीय साझेदारी भी निभाई। वह अपनी पारी में 129 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए।
शानदार रहा है करुणारत्ने का टेस्ट करियर
करुणारत्ने ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 91 मैच की 173 पारियों में लगभग 42 की औसत के साथ 6,895 रन अपने नाम कर चुके हैं। इस बीच उन्होंने 244 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 17 शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह इस प्रारूप में श्रीलंका की ओर से 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन वाले श्रीलंकाइयों में पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या और एंजेलो मैथ्यूज शामिल हैं।