मैथ्यू हेडन ने किया खुलासा, IPL में मंगूज बल्ले के इस्तेमाल के खिलाफ थे धोनी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2010 सीजन में हेडन अपने बल्ले की वजह से सुर्खियों में आए थे क्योंकि उनका बल्ला क्रिकेट के साधारण बल्लों से काफी अलग था। एक दशक बाद अब हेडन ने खुलासा किया है कि उस समय CSK के कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें उस बल्ले का इस्तेमाल नहीं करने को कहा था।
धोनी ने की थी मंगूज का इस्तेमाल नहीं करने की विनती- हेडन
हेडन ने CSK के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान बताया कि मंगूज बल्ले के इस्तेमाल को लेकर धोनी काफी चिंतित थे। उन्होंने कहा, "उस बल्ले को लेकर मुझसे अनगिनत तरह के सवाल पूछे गए थे। लोग पूछते थे कि तुम आधे बल्ले का इस्तेमाल कैसे कर सकते हो। धोनी ने मुझसे कहा था कि तुम्हें जीवन में जो कुछ भी चाहिए मैं वह दूंगा, लेकिन तुम इस बल्ले का इस्तेमाल मत करो।"
मैंने धोनी को बल्ले के बारे में समझाया- हेडन
हेडन मंगूज के इस्तेमाल को लेकर आश्वस्त थे क्योंकि उन्होंने वास्तविक गेम में इसके इस्तेमाल से पहले इससे काफी ज़्यादा प्रैक्टिस की थी। उन्होंने कहा, "मैंने धोनी से बताया कि मैं इस बल्ले से लगभग डेढ़ साल से प्रैक्टिस कर रहा हूं और जब गेंद बीच में लगती है तो यह 20 मीटर और आगे तक जाती है। सीम से ही गेंद गायब हो जाती थी और यह काफी दूर तक जाती थी।"
बल्ले के कारण फ्रेंचाइजी को मुश्किल में नहीं डालना चाहता था- हेडन
हेडन ने आगे कहा, "मैंने इसका ट्रायल के दौरान काफी इस्तेमाल किया था। मैं बल्ले के कारण खराब प्रदर्शन करके अपनी फ्रेंचाइजी को परेशानी में नहीं डालना चाहता था। मैंने अपना होमवर्क कर लिया था।"
ऐसा रहा था हेडन का प्रदर्शन
मंगूज बल्ले का हैंडल आम बल्ले से 33 प्रतिशत ज़्यादा लंबा होता है और इसकी बॉडी काफी छोटी होती है। इस बल्ले से खेलते हुए हेडन ने 2010 सीजन में 16 मैचों में 346 रन बनाए थे। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 43 गेंदों में 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी जो IPL में उनका सर्वोच्च स्कोर है। यह हेडन के लिए IPL का आखिरी सीजन रहा और उस सीजन उन्होंने खिताब जीता था।