धोनी ने इस IPL सीजन में विज्ञापनों से कमाए लगभग 150 करोड़ रूपये- रिपोर्ट
भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, लेकिन कमाई के मैदान में एमएस धोनी झंडे गाड़ रहे हैं। इस IPL सीजन में धोनी 16 ब्रांड्स का विज्ञापन कर रहे हैं और उनकी मांग काफी ज्यादा रही है। द फाइनेंसियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार धोनी विज्ञापनों से 120-150 करोड़ रूपये के बीच की कमाई कर रहे हैं।
धोनी कर रहे हैं कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन
धोनी फिलहाल ड्रीम इलेवन, खाताबुक, म्यूचल फंड्स और पोकरस्टार्स समेत कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन कर रहे हैं। हर विज्ञापन में वह अलग अवतार में नजर आते हैं और प्रोडक्ट के हिसाब से खुद को ढालने में सफल रहते हैं। विज्ञापन के लिए सेलिब्रिटी चुनने से पहले ब्रांड देखता है कि उसकी उपलब्धता, ब्रांड से लगाव और उसकी कीमत कितनी है। बाजार के विशेषज्ञ धोनी को हमेशा IPL का सबसे बड़ा चेहरा मानते हैं।
कोहली के मुकाबले सस्ते हैं धोनी
धोनी ने पिछले साल जुलाई के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है और इस साल अगस्त में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया था। यही कारण है कि धोनी के पास अधिक से अधिक विज्ञापनों की शूटिंग करने का समय था। इसके अलावा विराट कोहली की तुलना में धोनी 25-30 प्रतिशत सस्ते भी पड़ते हैं। एक दिन की शूटिंग के लिए धोनी 4-6 करोड़ रूपये लेते हैं।
इस सीजन नहीं दिख रहा धोनी का करिश्मा
अगस्त में धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि वह इस IPL में धुंआधार बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि, धोनी ने शुरुआती कुछ मुकाबलों में काफी नीचे बल्लेबाजी की और अब भी वह नंबर-5 पर बैटिंग कर रहे हैं। इस सीजन नौ मैचों में धोनी केवल 136 रन ही बना सके हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 136 का ही रहा है और वह केवल छह छक्के ही लगा सके हैं।
सातवें स्थान पर धोनी की टीम
जीत के साथ सीजन शुरु करने वाली CSK बाद में पटरी से उतर गई। फिलहाल नौ में से छह मैच गंवाकर वे अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं। CSK के प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें अभी जिंदा हैं।