Page Loader
#RCBvCSK: बेकार गई धोेनी की अदभुत पारी, रोमांचक मुकाबले में RCB ने CSK को हराया

#RCBvCSK: बेकार गई धोेनी की अदभुत पारी, रोमांचक मुकाबले में RCB ने CSK को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Apr 22, 2019
12:04 am

क्या है खबर?

IPL 2019 के 39वें मुकाबले में RCB ने CSK को करीबी मुकाबले में 1 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने पार्थिव पटेल (53) की बदौलत 161 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी CSK की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 28 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। धोनी ने 84 रनों की अदभुत पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने खेली शानदार पारी

विराट कोहली औऱ एबी डिविलियर्स के विकेट जल्दी गंवा देने वाली बैंगलोर को पार्थिव पटेल ने संभाला और 37 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली। पार्थिव ने अपनी पारी में दौ चौके और चार छक्के जड़े। इस सीजन पार्थिव का यह दूसरा अर्धशतक था और उनके IPL करियर का यह 13वां अर्धशतक था। इस सीजन पार्थिव ने 10 मैचों में 283 रन बनाए हैं। चेन्नई के खिलाफ पिछले तीन मैचों में पार्थिव RCB के टॉप स्कोरर रहे हैं।

जानकारी

छठी बार गोल्डेन डक पर आउट हुए रैना

सुरेश रैना को डेल स्टेन ने क्लीन बोल्ड किया। रैना अपनी पहली गेंद पर ही आउट हुए। IPL में रैना कुल छह बार पहली गेेंद पर आउट हो चुके हैं। आखिरी बार 2013 में रैना गोल्डेन डक पर आउट हुए थे।

एमएस धोनी

धोनी ने पूरे किए कप्तान के तौर पर 4,000 रन

धोनी का बल्ला इस सीजन खूब बोल रहा है। बैंगलोर के खिलाफ धोनी ने 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली। IPL में कप्तान के तौर पर धोनी ने अपने 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। इस सीजन यह धोनी का तीसरा अर्धशतक था। इस सीजन खेले नौ मुकाबलो में धोनी ने की औसत और स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।

रोमांच

धोनी ने आखिरी ओवर में असंभव को लगभग संभव कर दिया था

आखिरी ओवर में CSK को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे और धोनी क्रीज पर मौजूद थे। पहली तीन गेंदों पर धोनी ने एक चौका और दो छक्के लगाकर पूरे स्टेडियम को अपने पैरों पर खड़ा होने को मजबूर कर दिया। अगली दो गेंदों पर धोनी ने एक छक्के की मदद से आठ रन बनाए और अंतिम गेंद पर CSK को जीतने के लिए दो रनों की जरूरत थी, लेकिन वे मुकाबले एक रन से हार गए।