धर्मशाला टेस्ट: कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार झटके 5 विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने धर्मशाला में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वें टेस्ट के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा और इंग्लैंड के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा। इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 50 विकेट भी पूरे कर लिए। उनकी गेंदबाजी के कारण ही इंग्लिश के 180 रन पर 6 बल्लेबाल पवेलियन लौट गए। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही कुलदीप की गेंदबाजी?
कुलदीप ने इंग्लैंड को पहली पारी में 64 रन के कुल स्कोर पर बेन डकेट (27) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर पहला झटका दिया और अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने ओली पोप (11), जैक क्रॉली (79), जॉनी बेयरस्टो (29) और बेन स्टोक्स (0) को भी पवेलियन की राह दिखाई। वह पारी में अब तक 15 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4.80 की इकॉनमी से केवल 72 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटक चुके हैं।
कुलदीप ने पूरे किए 50 टेस्ट विकेट
अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बीच कुलदीप ने बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है। पारी का चौथा विकेट लेते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले भारत के 43वें खिलाड़ी बने हैं। बेयस्टो उनका 50वां शिकार बनें। बता दें की भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट अनिल कुंबले के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 132 टेस्ट की 236 पारियों में 619 विकेट अपने नाम कर रखे हैं।
कुलदीप बने सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले भारतीय
कुलदीप ने इस पारी में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टेस्ट में भारत की ओर से सबसे तेज (गेंदों के मामले में) 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने 1,871 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की है। इस मामले में अक्षर पटेल दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 2,005 गेंदों में अपने 50 विकेट पूरे किए थे। इसी तरह जसप्रीत बुमराह ने 2,465 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ चटकाए हैं सर्वाधिक टेस्ट विकेट
कुलदीप के अब इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट की 10 पारियों में 22.52 की औसत से 19 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा विकेट इसी टीम के खिलाफ लिए हैं। उन्होंने वेस्टइंडिज के खिलाफ 2 मैच में 10 विकेट झटके हैं।
कैसा रहा है कुलदीप का टेस्ट करियर?
कुलदीप ने मार्च 2027 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उसके बाद वह 12 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसकी 21 पारियों में 21.10 की औसत और 3.44 की इकॉनमी से 51 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 और मैच में 8/113 विकेट का रहा है। वह 14 पारियों में 161 रन भी बना चुके हैं।