अगली खबर
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे ने लगाया चौथा टेस्ट शतक, जानें उनके आंकड़े
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 02, 2023
02:48 pm
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक लगा दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन कॉन्वे ने यह उपलब्धि हासिल की है।
लगभग एक साल के बाद कॉन्वे के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में शतक आया है। इस पारी से पहले उन्होंने आखिरी बार 9 जनवरी, 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
शतक
कॉन्वे ने लगाया चौथा शतक
21 पारियों में यह कॉन्वे का चौथा टेस्ट शतक है और उन्होंने कीवी टीम के लिए सर्वाधिक शतकों के मामले में ब्रायन हैस्टिंग, मैथ्यू हॉर्ने, मार्क रिचर्डसन और डैरिल मिचेल की बराबरी कर ली है।
12वां टेस्ट खेल रहे कॉन्वे ने 156 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज हैं और अब उन्होंने 1,100 के आंकड़े को भी पार कर लिया है।