Page Loader
सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बने डेवोन कॉन्वे
डेवोन कोन्वे ने पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन (फोटो: ट्विटर/@BLACKCAPS)

सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बने डेवोन कॉन्वे

Dec 27, 2022
06:12 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। 19वीं पारी में ही 1,000 टेस्ट रन पूरे करके कॉन्वे सबसे तेज ऐसा करने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। कॉन्वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 82 रन पर नाबाद हैं। पाकिस्तान द्वारा 438 रनों के जवाब में कीवी टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट गंवाए 165 रन बना लिए हैं।

रिकॉर्ड

कॉन्वे ने तोड़ा 37 साल पुराना रिकॉर्ड

11 टेस्ट की 19 पारियों में कॉन्वे 55.56 की औसत के साथ 1,000 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक, एक दोहरा शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड जॉन रीड के नाम था जिन्होंने 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ ही 20 पारियों में अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे किए थे। विश्व क्रिकेट में यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ के नाम है, जिन्होंने 1925 में 12 पारियों में 1,000 टेस्ट रन बनाए थे।