न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: डेवोन कॉनवे ने जड़ा 10वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बुधवार को सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बेहतरीन पारी खेलते हुए अर्धशतक (62) जड़ा।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां और कंगारू टीम के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 34 गेंदों में पूरा किया।
उनकी पारी के दम पर मेजबान कीवी टीम मैच में 215 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही है।
आइए कॉनवे पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही कॉनवे की पारी और साझेदारी
कॉनवे और फिन एलन (32) ने कीवी टीम को जोरदार शुरुआत देते हुए 5.1 ओवर में 61 रन जोड़ दिए थे, लेकिन उसी दौरान एलन आउट हो गए।
इसके बाद कॉनवे ने रचिन रविंद्र (68) के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 170 के पार पहुंचा दिया।
वह 46 गेंदों में 5 चौके और 2 शानदार छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने रचिन के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
करियर
कैसा रहा है कॉनवे का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज 2020 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 45 मैच खेले हैं, जिसकी 42 पारियों में 39.35 की शानदार औसत और 129.03 की दमदार स्ट्राइक रेट से 1,338 रन बनाए हैं। वह अभी तक शतक नहीं जड़ पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99* रन का है।
उनके अब कंगारू टीम के खिलाफ 7 मैचों में 347 रन हो गए हैं।