Page Loader
IPL 2023 फाइनल पर कॉनवे का बयान, कहा- प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार पाकर था हैरान
फाइनल मुकाबले में कॉनवे ने 25 गेंदों पर 47 रन बनाए थे (तस्वीर: ट्विटर/@D_Conway88)

IPL 2023 फाइनल पर कॉनवे का बयान, कहा- प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार पाकर था हैरान

Jun 14, 2023
12:23 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से हराया था। ESPN से बातचीत में डेवोन कॉनवे ने कहा "मैं फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार पाकर हैरान था। साई सुदर्शन ने अविश्वसनीय पारी खेली। जडेजा बल्ले और गेंद से शानदार थे, अंबाती का कैमियो गेम चेंजिंग था। मैं व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने या हारने की चिंता नहीं करता। एक टीम के रूप में ट्रॉफी जीतना मेरा सपना था।"

आंकड़े

कॉनवे ने बनाए थे 47 रन

फाइनल में कॉनवे ने 25 गेंदों पर 47 रन बनाए। IPL 2023 में 51.69 की औसत और 139.70 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए। वह CSK के लिए एक सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में टॉप पर माइक हसी (733 रन, IPL 2013) हैं। निर्णायक मुकाबले में GT के साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं रायुडू ने 8 गेंदों पर ताबड़तोड़ 19 रन बनाए थे।