
RCB की हार के बावजूद टिम डेविड बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से हराया।
बारिश से बाधित मैच में RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड (50*) की पारी से निर्धारित 14 ओवर में 95/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में PBKS ने 13वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हार के बावजूद डेविड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही डेविड की धमाकेदार पारी
RCB मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उसके 7 बल्लेबाज सिर्फ 42 रन पर पवेलियन में थे।
यहां से डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बना दिए। उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 192.31 की रही।
उन्होंने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 14 गेंदों में नाबाद 32 रन जोड़ दिए। भुवनेश्वर कुमार के साथ उन्होंने 21 रन की साझेदारी निभाई।
पहला
डेविड ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक
ये डेविड के IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 26 गेंदों में पूरा किया। डेविड ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था।
उन्होंने 45 मुकाबले खेले हैं और इसकी 40 पारियों में 33.38 की औसत और 174.13 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 801 रन बनाए हैं।
IPL 2025 में उन्होंने 7 मुकाबले खेले हैं 142 की औसत और 194.52 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 142 रन बनाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
डेविड के छक्कों का वीडियो
Maiden #TATAIPL fifty for Tim David 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
Relive his three consecutive sixes 🚀
Scorecard ▶ https://t.co/7fIn60rqKZ #RCBvPBKS pic.twitter.com/iGtby4FPTy