
न्यूजीलैंड बनाम भारत, महिला क्रिकेट: मिताली के अर्धशतक के बावजूद पहले वनडे में हारा भारत
क्या है खबर?
क्वीन्सटाउन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 62 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स के शानदार शतक (106) की मदद से सभी 10 विकेट खोकर 275 रन बनाए।
जवाब में भारत कप्तान मिताली राज के अर्धशतक (59) के बावजूद 213 पर ही सिमट गया।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने आसानी से जीता मैच
बेट्स ने मेडी ग्रीन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आई एमी सैटरथवेट ने बेट्स का अच्छा साथ निभाया और अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से बेट्स ने शतक जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भारत से राजेश्वरी गायकवाड़ (2/28) सबसे सफल रही।
जवाब में भारत से मिताली और यास्तिका (41) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और टीम हार गई।
शतक
बेट्स ने लगाया 11वां शतक
पारी की शुरुआत करने आई बेट्स ने अपने वनडे करियर का 11वां शतक 107 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे।
यह उनका भारत के खिलाफ वनडे में दूसरा शतक है।
बेट्स ने सैटरथवेट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
उम्दा लय में नजर आ रही बेट्स ने 111 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 106 रन बनाए।
सैटरथवेट
सैटरथवेट ने लगाया 25वां अर्धशतक
बाएं हाथ की बल्लेबाज सैटरथवेट ने बेट्स का अच्छा साथ निभाया और अपने वनडे करियर का 25वां अर्धशतक पूरा किया। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाली सिर्फ दूसरी महिला कीवी बल्लेबाज बनी हैं।
सैटरथवेट ने 67 गेंदों में चार चौकों की मदद से 63 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में चार चौके भी लगाए।
मिताली
मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे किए 1,000 रन
भारतीय कप्तान मिताली ने वनडे क्रिकेट में अपनी निरंतरता बरकरार रखते हुए अपना 60वां अर्धशतक पूरा किया।
इस पारी के दौरान मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 1,000 रन भी पूरे किए हैं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मिताली ने छह चौकों की मदद से 73 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। उन्होंने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की।
दूसरी तरफ भाटिया ने 63 गेंदों में 41 रन बनाए।
रिकार्ड्स
मिताली ने बनाए ये अन्य रिकार्ड्स
मिताली आज अपनी 200वीं पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी। वह सबसे पहले इस आंकड़े तक पहुंचने वाली महिला बल्लेबाज बनी है। उनके बाद इस सूची में इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने 180 पारी में बल्लेबाजी की है।
न्यूजीलैंड चौथा ऐसा देश बना है, जिसके खिलाफ मिताली ने 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले वह इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा कर चुकी हैं।