देवधर ट्रॉफी 2023: शिवम चौधरी ने खेली 85* रन की पारी, सेंट्रल जोन को दिलाई जीत
इस समय खेली जा रही देवधर ट्रॉफी के 12वें मैच में सेंट्रल जोन की टीम ने नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में सेंट्रल जोन की ओर से शिवम चौधरी ने अर्धशतक लगाते हुए नाबाद 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेली है। यह उनके लिस्ट-A करियर का नौवां अर्धशतक है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही शिवम की पारी
जीत के लिए मिले 165 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। पारी की शुरुआत करने आए शिवम ने दूसरे विकेट के लिए यश दुबे (72) के साथ मिलकर 153 रन की साझेदारी की। उन्होंने 90 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
शिवम के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी से अपने लिस्ट-A करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 33 लिस्ट-A मैचों में लगभग 48 की औसत के साथ 1,475 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 9 अर्धशतक के अलावा 4 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 125 रन रहा है। अपने फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 1,112 रन बना लिए हैं।
देवधर ट्रॉफी 2023 में कैसा रहा शिवम का प्रदर्शन?
देवधर ट्रॉफी 2023 में शिवम के बल्ले से निकलने वाली दूसरी अर्धशतकीय पारी है। इससे पहले उन्होंने नॉर्थ जोन के खिलाफ 51 रन की पारी खेली थी। अपने पहले मैच में शिवम सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए थे। इनके अलावा वह वेस्ट जोन के खिलाफ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। गेंदबाजी में अब तक वह कुल 4 विकेट ले चुके हैं।
सेंट्रल जोन ने दर्ज की आसान जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन टीम ने 49 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम की ओर से कम्शा यांगफा (35) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी सेंट्रल जोन टीम ने केवल 33 ओवर में 2 विकेट खोकर 165 रन बनाते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली। सेंट्रल जोन की ओर से इमलिवाटी लेम्तुर और ख्रीवित्सो केन्से ने 1-1 विकेट लिया।