Page Loader
देवधर ट्रॉफी 2023: यश दुबे ने लगातार दूसरे मैच में जमाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 
यश दुबे ने पिछले मैच में 78 रन की पारी खेली थी (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIdomestic)

देवधर ट्रॉफी 2023: यश दुबे ने लगातार दूसरे मैच में जमाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 

Jul 30, 2023
03:24 pm

क्या है खबर?

देवधर ट्रॉफी 2023 के 12वें मुकाबले में रविवार को सेंट्रल जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को 8 विकेट से हरा दिया। सेंट्रल जोन के बल्लेबाज यश दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने लिस्ट-A करियर का छठा अर्धशतक जमा दिया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पूर्व उन्होंने पिछले मैच में नॉर्थ जोन के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। आइए यश की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही यश की पारी और साझेदारी 

यश ने खराब शुरुआत के बाद टीम को मुश्किल से उबारते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 79.12 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंद में 72 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 दर्शनीय और 1 छक्का भी जमाया। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी शिवम चौधरी के साथ मिलकर 176 गेंदों में 153 रन की साझेदारी निभाते हुए जीत का आसान बना दिया।

रिपोर्ट

यश के लिस्ट-A करियर पर एक नजर 

दाएं हाथ के बल्लेबाज यश ने लिस्ट-A क्रिकेट करियर में अब तक 23 मैच खेले हैं। 22 पारियों में वह अब तक 52 से ज्यादा की औसत और लगभग 90 की स्ट्राइक रेट से 1,121 से अधिक रन बना चुके हैं। वह इस फॉर्मेट में अब तक 6 अर्धशतकों के अलावा 3 शतक भी जमा चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 195* रन का है। यश ने पहला लिस्ट-A मैच साल 2018 में ओडिशा के खिलाफ खेला था।

रिपोर्ट

सेंट्रल जोन के लिए शिवम ने जमाया अर्धशतक 

सेंट्रल जोन के बल्लेबाज शिवम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर का 9वां अर्धशतक जमाया। पहले उन्होंने यश के साथ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और फिर श्रेयांश (8) के साथ जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। शिवम ने पारी में 94.44 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जमाए।

रिपोर्ट

मैच का लेखा-जोखा 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन टीम ने 49 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम की ओर से कम्शा यांगफा (35) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी सेंट्रल जोन टीम ने केवल 33 ओवर में 2 विकेट खोकर 165 रन बनाते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली। सेंट्रल जोन की ओर से इमलिवाटी लेम्तुर और ख्रीवित्सो केन्से ने 1-1 विकेट लिया।