देवधर ट्रॉफी 2023: रोहन कुन्नुमल की पारी की बदौलत आसानी से जीता साउथ जोन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
देवधर ट्रॉफी 2023 में शुक्रवार को खेले गए 9वें मुकाबले में साउथ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को 9 विकेट से हरा दिया।
साउथ जोन की जीत के सबसे बड़े हीरो रोहन कुन्नुमल रहे, जिन्होंने 87 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने केवल 1 विकेट ही खोया और बड़े अंतर से जीत हासिल की।
आइए कुन्नुमल की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही कुन्नुमल की पारी और साझेदारी
कुन्नुमल ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया था।
कुन्नुमल ने अपनी पारी में 150 की दमदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में ही नाबाद 87 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के भी जमाए।
कुन्नुमल ने पहले विकेट के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर 94 गेंदों में 95 रन जोड़े।
रिपोर्ट
कुन्नुमल के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज कुन्नमल ने लिस्ट-A क्रिकेट में अब तक 18 मैच खेले हैं।
4 बार नाबाद रहते हुए वह अब तक लगभग 53 की औसत और 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 879 रन बना चुके हैं।
वह अब तक 2 शतक के अलावा अब तक 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 134 रन का है।
कुन्नुमल ने अपना पहला लिस्ट-A मैच साल 2017 में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
रिपोर्ट
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार हैं कुन्नुमल के आंकड़े
25 साल के बल्लेबाज कुन्रुमल के फर्स्ट क्लास करियर के आंकड़े भी काफी शानदार रहे हैं।
उन्होंने 11 मैचों की 18 पारियों में 57.17 की औसत और 81.81 की स्ट्राइक रेट से 972 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में 143 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 4 शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट में वह अब तक 19 मैचों में 33.18 की औसत और 119.32 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बना चुके हैं।
रिपोर्ट
साउथ जोन ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ जोन टीम 49.2 ओवर में केवल 136 रन बनाकर ही ढेर हो गई थी।
टीम के लिए फिरोइजाम जोतिन ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। हालांकि, इसके लिए उन्होंने 104 गेंदें खर्च कर डाली। टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
साउथ जोन ने 19.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मयंक ने 32 और नारायण जगदीशन 15 रन बनाकर नाबाद रहे।