देवधर ट्रॉफी 2023: यश दुबे के लिस्ट-A करियर के 1,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
देवधर ट्रॉफी 2023 के चौथे मुकाबले में बुधवार को नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन की टीमें एक दूसरे से भिड़ रही हैं। सेंट्रल जोन के बल्लेबाज यश दुबे ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने लिस्ट-A करियर का 5वां अर्धशतक जमा दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यश ने टीम को खराब शुरुआत से उबारते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। आइए यश की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही यश की पारी और साझेदारी
यश ने अपनी ठोस बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 84.78 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंद में 78 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 दर्शनीय चौके भी जमाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शिवम चौधरी के साथ 103 गेंदों में 99 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए उपेंद्र यादव के साथ 97 गेंदों में 91 रन की साझेदारी निभाई।
यश के लिस्ट-A करियर के 1,000 रन पूरे
दाएं हाथ के बल्लेबाज यश ने अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर में अब तक 22 मैच खेले हैं। 21 पारियों में वह अब तक 50 से ज्यादा की औसत और लगभग 90 की स्ट्राइक रेट से 1,000 रन बना चुके हैं। वह इस फॉर्मेट में अब तक 5 अर्धशतकों के अलावा 3 शतक भी जमा चुके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 195* रन का रहा है। यश ने पहला लिस्ट-A मैच साल 2018 में ओडिशा के खिलाफ खेला था।
नॉर्थ जोन के लिए प्रभसिमरन ने जमाया शतक
नॉर्थ जोन के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने लिस्ट-A करियर का दूसरा शतक जमाया। उनकी पारी की बदौलत नॉर्थ जोन टीम मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही है। प्रभसिमरन ने पारी में 113.08 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंदों में 121 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के जमाए। प्रभसिमरन (14 मैच, 358 रन) ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा प्रदर्शन किया था।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ जोन टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 307 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी सेंट्रल जोन टीम 47.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 259 रन ही बना सकी और 48 रनों से मैच हार गई। यश के अलावा उपेंद्र (52) और शिवम (51) ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।