
देवधर ट्रॉफी 2023: प्रभसिमरन सिंह ने जमाया लिस्ट-A करियर का दूसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
देवधर ट्रॉफी 2023 के चौथे मुकाबले में बुधवार को नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन की टीमें आमने-सामने हैं।
नॉर्थ जोन के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी का उदाहरण पेश करते हुए अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जमा दिया।
प्रभसिमरन की पारी की बदौलत उनकी टीम मुकाबले में दमदार शुरुआत करने में कामयाब रही है।
आइए प्रभसिमरन की इस पारी और क्रिकेट आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही प्रभसिमरन की पारी और साझेदारी
विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन इस पारी में बेहद आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की।
प्रभसिमरन ने पारी में 113.08 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंदों में 121 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के भी जमाए।
उन्होंने पहले विकेट के लिए अभिषेक शर्मा के साथ 46 रन जोड़े। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए हर्षित राणा के साथ 86 गेंदों में 87 रन की साझेदारी निभाई।
रिपोर्ट
प्रभसिमरन के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रभसिमरन ने अपने लिस्ट-A करियर में अब तक 26 मैच खेले हैं।
25 पारियों में वह अब तक 30 से ज्यादा की औसत और लगभग 90 की स्ट्राइक रेट से 770 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
वह इस फॉर्मेट में अब तक 2 शतकों के अलावा 4 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 167 रन का है।
प्रभसिमरन ने अपना पहला लिस्ट-A मैच साल 2018 में खेला था।
रिपोर्ट
IPL 2023 में प्रभसिमरन का शानदार रहा था प्रदर्शन
23 साल के प्रभसिमरन का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में शानदार प्रदर्शन रहा था।
उन्होंने 14 मैचों में 25.57 की औसत और 150.42 की स्ट्राइक रेट से कुल 358 रन बनाए थे।
103 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने लीग में 1 शतक और 1 अर्धशतक जमाया था। उन्होंने लीग में 19 छक्के भी जमाए थे।
ओवरऑल IPL करियर में वह अब तक 20 मैचों में 21.10 की औसत से 422 रन बना चुके हैं।
रिपोर्ट
नॉर्थ जोन ने सेंट्रल जोन को दिया 308 रन का लक्ष्य
नॉर्थ जोन टीम ने इस मुकाबले में सेंट्रल जोन को जीत के लिए 308 रन का लक्ष्य दिया है।
प्रभसिमरन के शानदार शतक की बदौलत नॉर्थ जोन ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 307 रन बनाए।
कप्तान नीतीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने 5 चौकों की मदद से 50 गेंदों में 51 रन बनाए।
सेंट्रल जोन के लिए कप्तान वेंकटेश अय्यर और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए।