डेम्बेले ज्यादा फोकस करें और जिम्मेदारी दिखाएं- सुआरेज़
बार्सिलोना के लिए खेलने वाले फ्रेंच विंगर ओस्माने डेम्बेले कैंप नोउ में प्रभाव छोड़ पाने में पूरी तरह विफल रहे हैं और उनके सीनियर फ़ॉरवर्ड पार्टनर लुइस सुआरेज़ ने उन्हें अपना फोकस सुधारने की सलाह दी है। लियोनल मेसी के चोटिल होकर टीम से बाहर होने के बावजूद डेम्बेले ने सितंबर से बार्सिलोना के लिए कोई मैच स्टार्ट नहीं किया है। रियल बेटिस के खिलाफ मुकाबले के लिए तो उन्हें टीम में भी जगह नहीं मिली थी।
नेमार के बाद दूसरे सबसे महंगे फुटबॉलर बने थे डेम्बेले
25 अगस्त 2017 को बार्सिलोना ने घोषणा की थी कि उन्होंने बोरुशिया डॉर्टमंड के विंगर डेम्बेले को €105 मिलियन के बेसिक और €42 मिलियन के ऐड-ऑन्स पर साइन कर लिया है। डेम्बेले ने बार्सिलोना के साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और क्लब ने उनका रिलीज क्लॉज €400 मिलियन रखा है। यूरो की कीमत में डेम्बेले अपने हमवतन पॉल पोग्बा के साथ संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे सबसे महंगे फुटबॉलर हैं।
टीम से बाहर करके बार्सिलोना ने डेम्बेले को दिया अल्टीमेटम
पिछले कई दिनों से खबरें चल रही हैं कि डेम्बेले को अनुशानहीन होने की वजह से टीम से बाहर किया गया था। हालांकि बार्सिलोना कोच अर्नेस्टो वाल्वेर्डे का कहना है कि डेम्बेले को बाहर करने के पीछे ऐसी कोई बात नहीं थी। न्यूजपेपर स्पोर्ट का दावा है कि स्पैनिश दिग्गज क्लब ने फ्रेंच खिलाड़ी को अल्टीमेटम दे दिया है और उन्हें व्यवहार में सुधार करना ही होगा। बार्सिलोना चाहती है कि डेम्बेले खुद को जिम्मेदार बना लें।
सुआरेज़ ने कहा जिम्मेदार बनो
भले ही डेम्बेले के लिए कैंप नोउ में सबकुछ सही नहीं चल रहा है, लेकिन उन्हें सुआरेज़ का सपोर्ट मिल रहा है। सुआरेज़ ने पत्रकारों से कहा, "ऐसा नहीं है कि डेम्बेले ड्रेसिंग रूम में खुद को ढाल नहीं पाए हैं। वो युवा हैं और उन्हें बार्सिलोना के इतिहास से सीखना चाहिए। डेम्बेले को अपनी फुटबॉल पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। उन्हें जिम्मेदार बनना होगा। हालांकि डेम्बेले बार्सिलोना में रहने लायक हैं। उनमें टैलेंट की कमी नहीं है।"
बार्सिलोना में चमक नहीं बिखेर पाए हैं डेम्बेले
अगस्त 2017 में बार्सिलोना आने के बाद से डेम्बेले फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। पहले सीजन में पहले लीग गेम में ही चोटिल होकर डेम्बेले 4 महीनों के लिए मैदान से बाहर हो गए थे। 2017-18 सीजन में डेम्बेले ने बार्सिलोना के लिए केवल 17 ला-लीगा गेम खेले थे और 3 गोल ही दागे थे। इस सीजन में डेम्बेले अब तक 11 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 4 गोल दागे हैं।