Page Loader
ISL 2018-19 मैच 47: दिल्ली डायनामोज बनाम मुंबई सिटी, टीम न्यूज, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो

ISL 2018-19 मैच 47: दिल्ली डायनामोज बनाम मुंबई सिटी, टीम न्यूज, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Dec 04, 2018
12:45 pm

क्या है खबर?

इंडियन सुपर लीग (ISL) में आज शाम दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली डॉयनमोज और मुंबई सिटी FC के बीच मुकाबला होगा। दिल्ली के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है और टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। चार ड्रॉ और पांच हार के साथ दिल्ली अंक तालिका में सबसे नीचे है। पिछले चार मैचों से अजेय मुंबई का लक्ष्य जीत हासिल करके अंक तालिका में टॉप-4 में जगह बनाने का होगा।

दिल्ली डॉयनमोज

लगातार जूझ रही है दिल्ली

दिल्ली डायनामोज के लिए इस सीजन की शुरूआत बेहद खराब रही है। टीम ने अब तक कुल नौ मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। टीम की अटैकिंग और मिडफील्ड लाइन बिल्कुल बेरंग नजर आ रही है। अगर सबसे ज्यादा किसी ने निराश किया है तो वो दिल्ली का डिफेंस है, जिसने कई आसान गोल होने दिए हैं। मैच के अंतिम क्षणों में गोल खाना दिल्ली को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है।

फॉर्म

टीम न्यूज और फॉर्म

मुंबई ने सीजन की शुरूआत खराब तरीके से की थी, लेकिन वे ट्रैक पर वापस आ गए हैं। इस सीजन मुंबई ने चार में से केवल एक अवे मैच गंवाया है। दिल्ली के लिए यह सीजन इतना खराब रहा है कि उन्होंने 14 में से 11 गोल दूसरे हाफ में खाए हैं। मुंबई के लिए लुसियान गोइयांन और सुभाशीष बोस ने डिफेंस में शानदार काम करते हुए पिछले चार मुकाबलों में टीम को क्लीनशीट दिलाया है।

टीवी इंफो

संभावित एकादश और टीवी इंफो

दिल्ली डॉयनमोड FC: अल्बीनो गोम्स, प्रीतम कोटाल, नरायण दास, मार्टी क्रेस्पी, गियानी जुइवेर्लून, बिक्रमजीत सिंह, मार्कस तेबार, रेने मिह्लिक, नंधाकुमार, एड्रिया कार्मोना। मुंबई सिटी FC: अमरिंदर सिंह, शौविक चक्रबर्ती, जॉयनर लोरेंसो, लुसियान गोइयांन, सुभाशीष बोस, शहनाज सिंह, पाउलो मचाडो, मिलन सिंह, मोडू सूगू, अर्नाल्ड इसोको, राफेल बास्तोस। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। हॉटस्टार और जियो टीवी एप पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

ISL

चेन्नइयिन FC की एक और हार

बीती रात खेले गए ISL मुकाबले में ATK ने चेन्नइयिन FC को 3-2 से हरा दिया। जयेश राणे ने गोल दागकर ATK को बढ़त दिलाई थी, लेकिन थोई सिंह के गोल से चेन्नइयिन ने बराबरी कर ली। हालांकि मैनुअल लैंजारोट्टी के दो गोल की मदद से ATK ने मैच को 3-2 से अपने नाम कर लिया। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नइयिन की इस सीजन की यह सातवीं हार है। सीजन की चौथी जीत के साथ ATK पांचवे स्थान पर आ गई है।