WPL: दिल्ली ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन और अन्य बातें
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है। इस मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। RCB को यदि अपनी संभावनाओं को जिंदा रखना है तो उन्हें जीत की सख्त जरूरत है। RCB ने अब तक खेले सभी 4 मैच गंवाए हैं तो वहीं DC को 4 में से 3 मैचों में जीत मिली है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिजान काप, जेमिमा रोड्रिगेज, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, दिशा कसाट, मेगन शूट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह और प्रीती बोस।
कैसी होगी डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच?
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए 5 में से 3 मुकाबले स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। शुरुआत में इस मैदान पर खूब रन बने थे, लेकिन पिछले 2 मैचों पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 105 रन ही बना सकी हैं। पहले गेंदबाजी करने पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और इसका परिणाम लगातार 2 मैचों में देखने को मिल चुका है। इस मैच में भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
कहां लाइव देख सकते हैं मुकाबला?
दिल्ली और बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले को टीवी पर स्पोर्ट्स-18 चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। जो दर्शक मैच को लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं वे जियोसिनेमा ऐप या वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग में फैंस की सुविधा के लिए 5 भाषाओं में कमेंट्री उपलब्ध कराई गई है। मनपसंद कैमरा एंगल चुनने का विकल्प भी दर्शकों को दिया गया है। टूर्नामेंट का प्रसारण अधिकार वॉयकॉम-18 के पास है।