विमेंस प्रीमियर लीग: दिल्ली कैपिटल्स ने की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत, मैच में बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 223/2 का बड़ा स्कोर बनाया है। यह फ्रेंचाइजी महिला टी-20 लीग का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया। महिला टी-20 लीग्स में सबसे बड़ा स्कोर सिडनी सिक्सर्स ने बनाया है। बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ उन्होंने 242/4 का स्कोर बनाया था।
शफाली और लैनिंग ने की रिकॉर्ड साझेदारी
दिल्ली के लिए शफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने 14.3 ओवर्स में 162 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। यह महिला टी-20 लीग्स में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है। फिलहाल WPL की यह किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। महिला टी-20 लीग्स में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी एलिस पेरी और एलिसा हीली ने की है। दोनों ने 2019 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ नाबाद 199 रन जोड़े थे।