
IPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स को 3 बार मिली है 10 विकेट से हार, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हराते हुए प्लेऑफ में जग पक्की कर ली।
अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में DC ने पहले खेलते हुए 199/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में GT ने 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह DC की IPL इतिहास में तीसरी 10 विकेट से हार है। आइए अन्य के बारे में जानते हैं।
#1
IPL 2015 में RCB के खिलाफ मिली थी 10 विकेट से हार
DC को IPL इतिहास में पहली बार 10 विकेट से हार साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मिली थी।
उस संस्करण के 26वें मैच में DC पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 95 रनों पर ढेर हो गई थी। केदार जाधव (33) ने सर्वाधिक रन बनाए थे।
जवाब में RCB ने क्रिस गेल (62*) और विराट कोहली (35*) की पारियों से 10.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी।
#2
IPL 2017 में PBKS के खिलाफ मिली थी 10 विकेट से हार
DC को IPL में दूसरी बार 10 विकेट से हार साल 2017 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मिली थी।
उस संस्करण के 36वें मैच में DC की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में केवल 67 रनों पर ढेर हो गई थी।
जवाब में PBKS ने मार्टिन गुप्टिल (50*) और हाशिम अमला (16*) की पारियों के दम पर 7.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी।
#3
IPL 2025 में GT के खिलाफ मिली तीसरी हार
DC को IPL में तीसरी बार 10 विकेट से हार रविवार को GT के खिलाफ मिली है।
DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (112*) और अभिषेक पेरोल (30) की पारियों के दम पर 199/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में GT ने कप्तान शुभमन गिल (93*) और साई सुदर्शन (108*) की पारियों के दम पर बिना नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। यह IPL में GT की 10 विकेट से पहली जीत भी रही है।