IPL 2023: SRH ने DC को दिया 198 का लक्ष्य, क्लासेन-अभिषेक ने खेली बेहतरीन पारियां
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 197/6 रन का स्कोर बनाया है। SRH से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 67 रन बनाए हैं। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी अर्धशतक (53*) लगाया है। दूसरी ओर DC से मिचेल मार्श सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 सफलताएं हासिल की। आइए SRH की पारी पर नजर डालते हैं।
SRH ने पॉवरप्ले में की तेज बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH को 21 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। पारी की शुरुआत करने आए मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार बने। इसके बाद पारी के पांचवे ओवर के दौरान राहुल त्रिपाठी 44 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उन्होंने 6 गेंदों में 10 रन बनाए। SRH ने पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे।
अभिषेक शर्मा ने लगाया शानदार अर्धशतक
अभिषेक ने मैच की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया और 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पारी में 186.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में शानदार 67 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जमाया। IPL करियर में उन्होंने अब तक 23.71 की औसत और 138.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 806 रन बना लिए हैं।
अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन
SRH ने एक समय 109 के स्कोर पर अपना पांचवा विकेट खो दिया था। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने छठे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। समद 21 गेंदों में 28 रन बनाकर 162 के स्कोर पर आउट हो गए। आखिर में क्लासेन ने तेज बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
मिचेल मार्श ने की घातक गेंदबाजी
मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 27 रन देते हुए 4 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 29 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की है। कुलदीप यादव आज कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने 3 ओवरों में 27 रन दिए। इशांत शर्मा ने 3 ओवरों में 31 रन दिए और 1 सफलता हासिल की। मुकेश कुमार ने 2 ओवरों में बिना विकेट लिए 38 रन लुटाए।