IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा ऐलान, सौरव गांगुली को जोड़ा अपने साथ
दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण की शुरुआत से पहले बड़ी घोषणा की है। बृहस्पतिवार को की गई घोषणा में दिल्ली ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अपना सलाहकार नियुक्त किया है। इस सीजन काफी बदली हुई नजर आ रही दिल्ली के लिए यह बड़ा बूस्ट साबित हो सकता है क्योंकि इस बार टीम हर हाल में बढ़िया प्रदर्शन करना चाहती है।
दिल्ली के साथ जुड़कर काफी खुश हूं- गांगुली
बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने कहा कि वह दिल्ली के साथ जुड़कर काफी खुश हैं। इसके आगे दादा ने कहा कि वह जिंदल और JSW ग्रुप को लंबे समय से जानते हैं और अब उनके साथ करने के मौके को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। दिल्ली के साथ काम करने पर दादा ने कहा, "मैं दिल्ली के स्टॉफ और खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।"
रिकी पोंटिग के साथ काम करेंगे दादा
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज व पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। सौरव गांगुली अब पोंटिंग के साथ मिलकर दिल्ली का भाग्य बदलने की कोशिश करेंगे। पोंटिंग के अलावा टीम में पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ भी हैं जो टीम के असिस्टेंट कोच हैं। एक बार फिर से दादा और कैफ की जुगलबंदी देखना सुखद होगा। दिल्ली के लिए बेहतरीन बात यह है कि उनके पास अब दो शानदार लीडर हैं।
गांगुली का दिल्ली के साथ जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात- पार्थ जिंदल
दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल का कहना है कि गांगुली का उनकी टीम के साथ जुड़ना उनके लिए काफी सम्मान की बात है। पार्थ ने आगे कहा, "आज भारतीय क्रिकेट में जो है उसकी शुरुआत गांगुल ने ही की थी। वह शानदार लीडर हैं और कभी भी हार नहीं मानने वाले इंसान हैं।" चेयरमैन के मुताबिक गांगुली के आने से उनकी टीम को काफी फायदा मिलेगा और इस सीजन उनकी टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी।
मुंबई के खिलाफ सीजन की शुरुआत करेगी दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स 23 मार्च से शुरू होने वाले इस सीजन की शुरुआत 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में करेगी। इसके बाद 26 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दिल्ली अपना पहला होम मुकाबला खेलेगी।
काफी खराब था पिछले साल दिल्ली का प्रदर्शन
IPL की शुरुआत से ही दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से खेल रही टीम का नाम इस साल बदलकर दिल्ली कैपिटल्स किया गया है। दिल्ली का प्रदर्शन पिछले साल काफी खराब रहा था और टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी। गौतम गंभीर को कप्तानी से हटाकर युवा श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया था। भले ही टीम 14 में से नौ मुकाबले हारी थी, लेकिन युवा खिलाड़ियों ने कुछ बेहद शानदार पारियां खेली थीं।