
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के पहले होम मैच के टिकटों की बिक्री शुरू, जानिए कीमत
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है और दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला होम मैच 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। टिकटों की शुरुआती कीमत 850 रुपये रखी गई है। अधिकतम कीमत की बात करें तो यह 18,000 रुपये रखी गई है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए Paytm Insider वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लखनऊ
लखनऊ के पहले मैच के टिकट भी बिकने हुए शुरू
दिल्ली अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ में खेलने वाली है और इस मैच के टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है। लखनऊ में होने वाले पहले मैच के टिकटों की न्यूनतम कीमत 700 रुपये रखी गई है। सबसे महंगी टिकट 16,000 रुपये की बिकेगी जो कारपोरेट बॉक्स की होगी। कुल मिलाकर 3 कारपोरेट बॉक्स उपलब्ध होंगे जिनकी शुरुआती टिकट 15,000 रूपये की होगी।