DC बनाम CSK: दीपक चाहर ने 5.50 की इकॉनमी से चटकाए 3 विकेट, देखें उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 77 रन से हराया। CSK पहले बल्लेबाजी करते हुए 223/3 का स्कोर बनाया। जवाब में DC 146/9 का स्कोर ही बना सकी। CSK के गेंदबाजों ने DC के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 3 विकेट लिए। चाहर ने 4 ओवर में सिर्फ 5.50 की इकॉनमी से सिर्फ 22 रन दिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IPL में दीपक चाहर का प्रदर्शन
चाहर ने फिलिप साल्ट, अक्षर पटेल और राइली रूसो को पवेलियन भेजा। यह इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चाहर ने IPL 2023 के 8 मैच की 8 पारियों में 23 की औसत और 8.84 की इकॉनमी से 10 विकेट चटकाए हैं। तेज गेंदबाज ने IPL के 71 मैच की 71 पारियों में 28.29 की औसत और 7.91 की इकॉनमी से 69 विकेट झटके हैं। 4/13 लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट भी लिए हैं।