भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मेडिकल इमरजेंसी के कारण घर लौटे दीपक चाहर, अर्शदीप को मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। कंगारू टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। मेडिकल इमरजेंसी के कारण तेज गेंदबाज दीपक चाहर घर लौट गए हैं। ऐसे में अर्शदीप सिंह को मौका मिला है।
सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। मैंने टीम से कहा कि कुछ भी न बदलें। अद्भुत भीड़ के सामने खेलने का एक और अवसर है, इसलिए बस जाएं और आनंद लें। दीपक चाहर की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। चाहर मेडिकल इमरजेंसी के कारण विमान से घर वापस चले गए हैं।" भारतीय टीम पहले ही 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
चौथे टी-20 में महंगे साबित हुए थे चाहर
मुकेश कुमार ने शादी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से छुट्टी मांगी थी। इसके बाद चाहर को टीम में शामिल किया गया था। चौथे टी-20 में चाहर ने 4 ओवर में 11 की इकॉनमी से 44 रन लुटाए थे। इस दौरान उन्हें 2 सफलताएं भी मिली थीं। चाहर ने अपने करियर में अब तक 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.1 की औसत और 8.3 की इकॉनमी से 31 विकेट चटकाए। 6/7 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।