दीपक चाहर ने IPL में लगाया यह खास 'अर्धशतक', जहीर-भुवनेश्वर के क्लब में शामिल हुए
दीपक चाहर ने रविवार (14 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खास अर्धशतक लगाया। चाहर के पावरप्ले में 50 विकेट पूरे हो गए हैं। वह ऐसे करने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चाहर ने 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। चाहर ने पावरप्ले में रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर और जेसन रॉय को पवेलियन भेजा।
इस सीजन ऐसा रहा है प्रदर्शन
चाहर ने अपने करियर के 70वें IPL मुकाबले में पावरप्ले में 50 विकेट झटके। वह लीग में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। चाहर अब भुवनेश्वर कुमार (59), संदीप शर्मा (55), उमेश यादव (53) और जहीर खान (52) के क्लब में शामिल हो गए हैं। 16वें सीजन में चाहर ने अब तक 7 मुकाबलों में 29.71 की औसत और 9.45 की इकॉनमी से 7 विकेट अपने नाम किए हैं।