विराट कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 में आयरलैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया है। अब रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध 9 जून को भिड़ेगी। इस मुकाबले में विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली है, जो अपने पहले मैच में सिर्फ 1 रन ही बना सके थे। इस बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली का पाकिस्तान के विरुद्ध प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
कोहली का जोरदार रहा है पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 81.33 की औसत और 123.85 की शानदार स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नाबाद 82 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं। वह पाकिस्तान के विरुद्ध सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस प्रारूप में कोहली के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ 200 रन भी नहीं बना पाया है।
पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कोहली के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शाहीन अफरीदी के खिलाफ कोहली ने 2 पारियों में 154.54 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए हैं। अफरीदी ने उन्हें 1 बार आउट किया गया है। मोहम्मद आमिर ने कोहली को 19 गेंदें फेंकी हैं, जिनमें से 12 डॉट बॉल हैं। कोहली ने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ बिना आउट हुए 16 रन बनाए हैं। कोहली ने 4 पारियों में हारिस रउफ का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 32 गेंदों पर 42 रन बनाए हैं।
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अविश्वसनीय रहा है कोहली का प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में कोहली हमेशा से ही पाकिस्तान के लिए परेशानी खड़ी करते रहे हैं। उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पाकिस्तानी टीम के विरुद्ध 5 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 308.00 की अविश्वसनीय औसत और 132.75 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 308 रन अपने नाम किए हैं। कोहली ने अपनी 5 पारियों में से 4 में अर्धशतक लगाए हैं और नाबाद 82 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली टी-20 विश्व कप के इतिहास में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 28 मैचों की 26 पारियों में 76.13 की औसत और 130.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,142 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 2022 में खेले पिछले संस्करण में 98.67 की औसत और 136.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 पारियों में 296 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे।